• text

PRESENTS

sponser-logo

रेलवे का बड़ा फैसला, 300 ट्रेनों का रन टाइम बढ़ाया

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / व्यवसाय / रेलवे का बड़ा फैसला, 300 ट्रेनों का रन टाइम बढ़ाया

रेलवे का बड़ा फैसला, 300 ट्रेनों का रन टाइम बढ़ाया

इससे पहले आईआरसीटीसी की ओर से इन वेबसाइट्स से फ्लैट सालाना मिंटेनेंस चार्ज लिया जाता था. इस फैसले से नाखुश सर्विस प्रवाइडर्स कंपनियों का कहना है कि 'रेलवे टिकट बुकिंग रेवेन्यू नेगेटिव या फिर रेवेन्यू न्यूट्रल है. पेमेंट गेटवे पर हमें जो फीस चुकानी पड़ती है, वह कस्टमर से लिए जाने वाले शुल्क से ज़्यादा होता है.
इससे पहले आईआरसीटीसी की ओर से इन वेबसाइट्स से फ्लैट सालाना मिंटेनेंस चार्ज लिया जाता था. इस फैसले से नाखुश सर्विस प्रवाइडर्स कंपनियों का कहना है कि 'रेलवे टिकट बुकिंग रेवेन्यू नेगेटिव या फिर रेवेन्यू न्यूट्रल है. पेमेंट गेटवे पर हमें जो फीस चुकानी पड़ती है, वह कस्टमर से लिए जाने वाले शुल्क से ज़्यादा होता है.

जाहिर है जो ट्रेनें घंटे भर की देरी से चल रही थीं वो अब लेट होकर भी आंकड़ों में राइट टाइम दिखेंगीं. यह बदलाव 12 जुलाई से ...अधिक पढ़ें

    ट्रेनों के लगातार लेट चलने की वजह से हो रही किरकिरी से बचने के लिए भारतीय रेल ने करीब 300 ट्रेनों के रन टाइम को आधिकारिक तौर पर बढ़ा दिया है, लेकिन इसके लिए रेल बोर्ड से कोई अनुमति तक नहीं ली गई है. उत्तर रेलवे ने अपनी 95, दक्षिण रेलवे ने 92 जबकि पूर्व मध्य रेलवे ने 88 ट्रेनों का रन टाइम बढ़ा दिया है. यह समय 15 मिनट से लेकर एक घंटे तक बढ़ाया गया है, जो ट्रेनों के अंतिम स्टेशन पर पहुंचने का नया समय होगा. ट्रेनों के रन टाइम बढ़ाने वाले जोन का दावा है कि इसके लिए रेल मंत्री से बात कर अनुमति ली गई है. (ये भी पढ़ें-Railway कैंटीन में कैसे बन रहा है आपके लिए खाना, ऐसे करें पता)

    रेलवे ने दी पैसेंजर्स को खुशखबरी, अब इस नई सुविधा के साथ सफर करेंगे यात्री



    हर रोज़ ट्रेनों की लेटलतीफी, हर रोज मुसाफिरों की परेशानी, भारतीय रेल की यह सच्चाई मुसाफिरों के लिए लंबे समय से मुश्किल बना हुआ है. नौबत ये आ गई है कि रेलवे की पंचुअलिटी भी हाल के समय में बहुत गिरी है और इसकी महज 65 फीसद के आसपास ट्रेनें ही समय पर चल पाती हैं. जाहिर है जो ट्रेनें घंटे भर की देरी से चल रही थीं वो अब लेट होकर भी आंकड़ों में राइट टाइम दिखेंगीं. यह बदलाव 12 जुलाई से लागू किया गया है. (ये भी पढ़ें-रेलवे जल्द बंद करने वाली है AC कोच में ये सुविधा, आप पर होगा ये असर)

    सूत्रों के मुताबिक, रेलवे बोर्ड जोनल स्तर पर किए गए इस बदलाव से काफी नाराज़ है. कुछ ही दिन पहले रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रेलवे के 'मिशन रफ्तार' के बारे में घोषणा की थी कि रेलवे का लक्ष्य अगले 5 साल में ट्रेनों की स्पीड को 25 किलोमीटर तक बढ़ाना है. इसके लिए हर साल ट्रेनों की स्पीड को 5 किलोमीटर प्रति घंटे तक बढ़ाई जाएगी, लेकिन ट्रेनों के रन टाइम को बढ़ा देने से रेलवे के मिशन रफ्तार को बड़ा झटका लगा है.

    स्लीपर का टिकट है तो भूलकर मत करना ये गलती, टीसी लगा देगा हजारों रुपए का जुर्माना

    Tags: Indian railway