अगस्‍ता वेस्‍टलैंड स्कैम: भारत भेजा जाएगा बिचौलिया क्रिश्चियन मिशेल, दुबई कोर्ट का आदेश

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / राष्ट्र / अगस्‍ता वेस्‍टलैंड स्कैम: भारत भेजा जाएगा बिचौलिया क्रिश्चियन मिशेल, दुबई कोर्ट का आदेश

अगस्‍ता वेस्‍टलैंड स्कैम: भारत भेजा जाएगा बिचौलिया क्रिश्चियन मिशेल, दुबई कोर्ट का आदेश

 (फाइल फोटो- क्रिश्चियन मिशेल)

(फाइल फोटो- क्रिश्चियन मिशेल)

अधिकारियों ने बताया कि दुबई की एक अदालत ने इस वीवीआईपी हेलिकॉप्टर डील से जुड़े मामले में भारत में वॉन्टेड ब्रिटिश नागरि ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले मामले में बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल को यूनाइटेड अरब अमीरात( यूएई) भारत के सुपुर्द करने को तैयार हो गया. अधिकारियों ने बताया कि दुबई की एक अदालत ने इस वीवीआईपी हेलिकॉप्टर डील से जुड़े मामले में भारत में वॉन्टेड ब्रिटिश नागरिक मिशेल को प्रत्यर्पित करने का आदेश दिया. मिशेल के प्रत्यपर्ण से कांग्रेस पार्टी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

    मालूम हो कि अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाला तब सुर्खियों में आया था, जब इटली के एयरोस्पेस और डिफेंस निर्माण से जुड़ी कंपनी फिनमेकानिका के पूर्व मुखिया ओरसी को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार किया था. ओरसी पर भारत सरकार से वीवीआईपी हेलिकॉप्टरों का सौदा हासिल करने के लिए कथित तौर पर 362 करोड़ रुपये की रिश्वत देने का आरोप लगा था.


    ब्रिटिश कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड के साथ 12 हेलिकॉप्टरों की खरीद का ये मामला उस समय जांच के घेरे में आ गया था, जब इटली के अधिकारियों ने आरोप लगाया कि फरवरी 2010 में हुए इस सौदे को हथियाने के लिए कंपनी ने घूस दी थी.

    इसे भी पढ़ें-

    सिर्फ 500 रुपये में करें हवाई सफर, ये कंपनी दे रही है मौका
    4-5 लाख खर्च कर लें पैथ लैब खोलने की फ्रेंचाइजी, ऐसे होगी कमाई

    Tags: अगस्ता वेस्टलैंड

    फोटो
    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें