केरल में मरने वालों की संख्या 300 पार, सीएम ने सभी मलयाली लोगों से मांगा एक महीने का वेतन

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / राष्ट्र / केरल में मरने वालों की संख्या 300 पार, सीएम ने सभी मलयाली लोगों से मांगा एक महीने का वेतन

केरल में मरने वालों की संख्या 300 पार, सीएम ने सभी मलयाली लोगों से मांगा एक महीने का वेतन

पिनरायी विजयन (File Photo)

पिनरायी विजयन (File Photo)

बाढ़ का पानी कम होने के कारण लोगों के घर के आसपास मिट्टी एवं मलबा जमा हो गया है. रविवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में ...अधिक पढ़ें

    केरल में बाढ़ की वजह से मरने वालों की संख्या ने 300 का आंकड़ा पार कर लिया है. केरल में आई सदी की सबसे भीषण बाढ़ में अबतक 302 लोगों की जान जा चुकी है और चार लाख लोग राहत शिविरों में हैं. राज्य के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने रविवार को राज्य के पुनर्निर्माण के लिए मलयाली लोगों से एक महीने का वेतन दान देने का आग्रह किया है.

    वहीं कई जिलों में सफाई का काम पूरा होने के बाद लोगों ने शिविरों से अपने घर जाना शुरू कर दिया है. बाढ़ का पानी कम होने के कारण लोगों के घर के आसपास मिट्टी एवं मलबा जमा हो गया है.

    रविवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि केरल में मरने वालों की संख्या 302 हो गई है. मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने राहत कार्यों की समीक्षा की. अब भी राज्य के 4.62 लाख लोग 1435 राहत शिविरों में हैं. कम से कम तीन लाखों घरों को अब तक साफ किया जा चुका है.

    रविवार को प्रधानमंत्री मोदी ने केरल के बाढ़ पीड़ितों को सहयता करने वालों की सराहना की. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने राहत, बचाव अभियान में सेना, वायुसेना, नौसेना, एनडीआरएफ, बीएसएफ, सीआईएसएफ और आरएएफ द्वारा प्रदान की गई भूमिका के लिए सराहना भी दर्ज की.

    अपने रेडियो प्रोग्राम ‘मन की बात’ में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "कल ओणम का त्यौहार था. हम ओणम से प्रार्थना करते हैं कि वह देश को विशेष तौर पर केरल को ताकत प्रदान करे, ताकि विकास की नई यात्रा में वह सामान्य स्थिति में आ जाए. मैं सभी भारतीयों के साथ केरलवासियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि पूरा देश आपदा में उनके साथ खड़ा हैं.”

    केरल एक बार फिर से अपने पैरों पर खड़े होने की कोशिश कर रहा है लेकिन कई जिलों में साफ पानी की उपलब्धता अब भी चिंता की वजह बनी हुई है. हालांकि राज्य में राहत कार्य युद्ध स्तर पर जारी है.

    ये भी पढ़ें: केरल की बारिश है बस बानगी, आगे और बुरा हो सकता है भारत का हाल

    Tags: Flood, Kerala rains, Narendra modi, Pinarayi Vijayan

    फोटो
    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें