15 नवंबर तक शुरू हो जाएगा हरमू फ्लाईओवर का निर्माण

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / झारखंड / 15 नवंबर तक शुरू हो जाएगा हरमू फ्लाईओवर का निर्माण

15 नवंबर तक शुरू हो जाएगा हरमू फ्लाईओवर का निर्माण

नगर विकास एवं आवास विभाग  की बैठक

नगर विकास एवं आवास विभाग की बैठक

सरकार ने रातू रोड चौराहा के पास स्थिति जज कॉलोनी से लेकर हरमू रोड स्थित कार्तिक उरांव चौक तक तीन लेन के फ्लाईओवर निर्मा ...अधिक पढ़ें

    राजधानी रांची में प्रस्तावित हरमू फ्लाईओवर के निर्माण का काम 15 नवंबर तक शुरू हो जाएगा. इसको लेकर 2 अक्टूबर तक टेंडर भी जारी कर दिया जाएगा. नगर विकास एवं आवास विभाग की बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि 15 नवंबर से पहले राजधानी में प्रस्तावित 3 स्मार्ट सड़कों का निर्माण भी डीपीआर में रिवीजन के साथ शुरू कर दिया जाएगा.

    नहीं किया जाएगा जमीन अधिग्रहण

    गौरतलब है कि सरकार ने रातू रोड चौराहा के पास स्थिति जज कॉलोनी से लेकर हरमू रोड स्थित कार्तिक उरांव चौक तक तीन लेन के फ्लाईओवर निर्माण का निर्णय लिया है. इस निर्माण में जमीन अधिग्रहण की भी जरूरत नहीं होगी. शहर में प्रस्तावित 3 स्मार्ट सड़कों के निर्माण में भी जमीन का अधिग्रहण नहीं किया जाएगा. इसलिए पुराने डीपीआर को संशोधित करने का निर्देश दिया गया है.

    ये रोड हैं प्रस्तावित

    स्मार्ट रोड नंबर 1- बिरसा चौक से एयरपोर्ट तक चार लाइन सड़क

    स्मार्ट रोड नंबर 2- बिरसा चौक से राजभवन तक

    स्मार्ट रोड नंबर 3- राजभवन से सर्कुलर रोड, लालपुर, डंगरा टोली होते हुए कांटाटोली चौक तक

    सड़कों के किनारे बनेंगे फुटपाथ

    इन सड़कों के किनारे फुटपाथ बनाये जाएंगे. जिसके नीचे ड्रेनेज, सीवरेज पाइप लाइन के साथ-साथ गैस पाइपलाइन भी बिछाई जाएगी. साथ में बिजली और टेलीफोन वायर के लिए एक यूटिलिटी डक भी बनेगा.

    आईआईटी दिल्ली से ली जाएगी सलाह

    बैठक में हरमू रोड में बनने वाले फ्लाईओवर और राष्ट्रीय उच्च पथ प्राधिकरण द्वारा पिस्का मोड़ से कचहरी चौक तक बनने वाले फ्लाईओवर को रातू रोड चौक के पास कैसे क्रॉस कराया जाए, इस पर भी चर्चा हुई. दोनों फ्लाईओवर के बीच रोटरी बनेगा या दोनों का लेवल ऊपर नीचे होगा, इसके लिए विशेषज्ञों की एक टीम जल्द आईआईटी दिल्ली जाएगी और निर्णय लिया जाएगा. बता दें कि पिस्का मोड़ से लेकर कचहरी चौक तक राष्ट्रीय उच्च पथ प्राधिकार द्वारा लगभग साढ़े तीन किलोमीटर का फ्लाईओवर प्रस्तावित है, जिसका टेंडर हो चुका है.

    Tags: Jharkhnad news, Ranchi news

    फोटो
    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें