देश
  • text

PRESENTS

KCR का लकी 6, जल्दी चुनाव के लिए भंग करवाई तेलंगाना विधानसभा

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / राष्ट्र / KCR का लकी 6, जल्दी चुनाव के लिए भंग करवाई तेलंगाना विधानसभा

KCR का लकी 6, जल्दी चुनाव के लिए भंग करवाई तेलंगाना विधानसभा

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (फाइल फोटो)
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (फाइल फोटो)

माना जा रहा है कि अगर अप्रैल-मई तक लोकसभा चुनाव के साथ ये चुनाव होते तो इससे कांग्रेस को फायदा मिल सकता था. खासकर आंध्र ...अधिक पढ़ें

  • News18.com
  • Last Updated :

    तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की सिफारिश के बाद यहां की विधानसभा भंग हो गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्यपाल ने उनका प्रस्ताव मंजूर कर लिया है. गुरुवार को दोपहर में कैबिनेट की मीटिंग के बाद उन्होंने ये फैसला किया. मीटिंग के बाद केसीआर ने राज्यपाल से मुलाकात की. वह ढाई बजे एक प्रेस कांफ्रेस को भी संबोधित करेंगे. विधानसभा भंग होने के बाद अब तेलंगाना में समय से पहले चुनाव होना तय है.

    सूत्रों के अनुसार केसीआर करीमनगर जिले के हुम्नाबाद में 7 सितंबर को एक जनसभा को संबोधित कर सकते हैं. विधानसभा का समय इस साल जून में खत्म हो रहा है. माना जा रहा है कि अगर चुनाव देर से होते तो इसका नुकसान उन्हें उठाना पड़ सकता था. केसीआर की पार्टी कांग्रेस को मौका नहीं देना चाहती है.




    केसीआर का लकी 6
    तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने 6 सितंबर (आज) को सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर कैबिनेट की बैठक बुलाई. कहा जाता है कि केसीआर 6 अंक को अपने लिए शुभ मानते हैं. 6 सितंबर को सुबह 9 बजकर 31 मिनट तक अजा एकादशी थी. हिंदू धर्म के जानकार बताते हैं कि अजा एकादशी में पूजापाठ करने से अश्वमेघ यज्ञ का फल प्राप्त होता है और इस दिन किए गए कार्य में सफलता मिलती है. सूत्रों के मुताबिक केसीआर कल 9 बजकर 31 मिनट से पहले कैबिनेट की बैठक खत्म करना चाहते थे.

    ये भी पढ़ेंः तेलंगाना: KCR ने की सौगातों की बौछार, लेकिन चुनाव पर सस्पेंस बरकरार


    अप्रैल-मई में होते चुनाव तो कांग्रेस को मिलता फायदा
    माना जा रहा है कि अगर अप्रैल-मई तक लोकसभा चुनाव के साथ ये चुनाव होते तो इससे कांग्रेस को फायदा मिल सकता था. खासकर आंध्र प्रदेश में मोदी विरोधी भावनाओं से कांग्रेस को तेलंगाना में मजबूती मिलने के आसार हैं. केसीआर बीते दो महीनों में तीन बार पीएम नरेंद्र मोदी से मिल चुके हैं. संकेत है कि वो एनडीए में शामिल हो सकते हैं. सीएम राव अगले 50 दिनों में 100 विधानसभा क्षेत्रों में 100 जनसभाओं को संबोधित करने वाले हैं. इस मैराथन अभियान की शुरुआत सात सितंबर को करीमनगर जिले की हुस्‍नाबाद विधानसभा सीट से करने वाले हैं.

    Tags: Telangana