धौलपुर: दो पक्षों में खूनी संघर्ष, पांच महिलाओं सहित 13 घायल

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / राजस्थान / धौलपुर: दो पक्षों में खूनी संघर्ष, पांच महिलाओं सहित 13 घायल

धौलपुर: दो पक्षों में खूनी संघर्ष, पांच महिलाओं सहित 13 घायल

बसई अस्पताल

बसई अस्पताल

आपसी संघर्ष में दोनों पक्षों की ओर से लाठी पत्थरों के हमले में पांच महिलाओं सहित 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मामले ...अधिक पढ़ें

    धौलपुर जिले के कौलाथा थाना इलाके के पिपहेरा गांव में आज सुबह दो पक्षों में आपसी विवाद के बाद खूनी संघर्ष हो गया. आपसी संघर्ष में दोनों पक्षों की ओर से लाठी पत्थरों के हमले में पांच महिलाओं सहित 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मामले में पांच घायलों की स्थिति नाजुक होने के चलते बसई नवाब सीएचसी से जिला अस्पताल रैफर किया गया है.

    मामले में मिली जानकारी के अनुसार पिपहेरा गांव के हरीशचंद्र और रामखिलाड़ी के परिवार के बीच लंबे समय से पुरानी रंजिश चल रही थी. इसी रंजिश के चलते दोनों परिवार पहले भी कई बार आमने-सामने हो चुके हैं. पुराने विवाद को लेकर आज फिर से दोनों पक्षों में विवाद गहरा गया और दोनों पक्ष भिड़ गये.

    ग्रामीणों ने बताया कि झगड़े की शुरूआत रामखिलाड़ी के परिवार द्वारा की गई. दोनों पक्षों में लाठी-डंडों और पत्थरों से एक दूसरे पर टूट गए. दोनों तरफ से करीब आधे घंटे तक चले खूनी संघर्ष में पांच महिला सहित 13 लोग घायल हो गए.

    झगड़े की सूचना मिलने पर बसई नवाब पुलिस चौकी मौके पर पहुंची, जहां से पुलिस ने घायलों को बसई नवाब सीएचसी पर पहुंचाया. बसई नवाब सीएचसी से पांच गंभीर घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.

    (राकेश सिंघल की रिपोर्ट)

    यह भी पढ़ें- सलमान खान की सजा और माफी दोनों मामलों में जोधपुर कोर्ट में आज सुनवाई

    यह भी पढ़ें- शिक्षाकर्मियों के लिए खुशखबरी! सरकार ने 10 प्रतिशत मानदेय बढ़ाया

    यह भी पढ़ें-  बजट घोषणा: प्रदेश में बनी 12 नई तहसीलें और उप तहसीलें, आधिकारिक आदेश जारी

    Tags: Dholpur news, Rajasthan news

    फोटो
    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें