jharkhand
  • text

PRESENTS

sponser-logo
PM मोदी 23 सितम्बर को रांची से करेंगे 'आयुष्मान भारत' योजना की शुरुआत
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / झारखंड / PM मोदी 23 सितम्बर को रांची से करेंगे 'आयुष्मान भारत' योजना की शुरुआत

PM मोदी 23 सितम्बर को रांची से करेंगे 'आयुष्मान भारत' योजना की शुरुआत

पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

झारखंड सरकार ने हाल ही में रिम्स में आयुष्मान भारत योजना के पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की है.

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 सितम्बर को रांची आने वाले हैं. पीएम यहां से आयुष्मान भारत योजना की पूरे देश में शुरुआत करेंगे. साथ ही कोडरमा, चाईबासा के मेडिकल कॉलेज और टाटा ट्रस्ट द्वारा रिनपास में खोले जाने वाले कैंसर अस्पताल का भी शिलान्यास करेंगे.

    प्रधानमंत्री यहां बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा परिसर को धरोहर के तौर पर विकसित करने की योजना का भी शिलान्यास करेंगे. पीएम का कार्यक्रम रिम्स परिसर में साढ़े 12 बजे से ढाई बजे तक चलेगा.

    बता दें कि झारखंड सरकार ने हाल ही में रिम्स में आयुष्मान भारत योजना के पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की है. इसके तहत सूबे के 59 लाख गरीब परिवारों को पांच लाख तक का मुफ्त इलाज दिया जाएगा. राज्य सरकार ने योजना की नियमावली को भी मंजूरी दे दी है.

    कोडरमा के करमा में ईएसआई अस्पताल परिसर में पांच सौ बेड वाला मेडिकल कॉलेज खुलेगा. सरकार ने इसके लिए 30 एकड़ जमीन उपलब्ध कराई है. चाईबासा मेडिकल कॉलेज के लिए भी 25 एकड़ जमीन दे दी गई है. (ओमप्रकाश की रिपोर्ट) 

    Tags: Jharkhand news, Ranchi news