rajasthan
  • text

PRESENTS

sponser-logo
भरतपुर में व्यापारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग, आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने घेरा
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / राजस्थान / भरतपुर में व्यापारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग, आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने घेरा

भरतपुर में व्यापारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग, आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने घेरा

कार पर फायरिंग से बने निशान। फोटो: न्यूज 18 राजस्थान
कार पर फायरिंग से बने निशान। फोटो: न्यूज 18 राजस्थान

भरतपुर के कामां कस्बे में गुरुवार रात को करीब आधा दर्जन से अधिक बदमाशों एक व्यापारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.

    भरतपुर में गुरुवार रात को करीब आधा दर्जन से अधिक बदमाशों एक व्यापारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फायरिंग के छर्रों से व्यापारी की गाड़ी जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसके शीशे भी टूट गए. फायरिंग के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है.

    वारदात कामां कस्बे में हुई. देर रात कामां के जनरल मर्चेंट व्यवसायी अशोक गुलाटी कस्बे के विमल कुंड पर रहने वाले कुछ संतों को वृंदावन के दर्शन कराकर आए थे. गुलाटी संतों को वापस विमल कुंड पर छोड़कर अपने चालक के साथ कार में सवार होकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर के पास बदमाशों ने उनको घेर कर फायरिंग शुरू कर दी थी. अचानक हुई फायरिंग व जानलेवा हमले में हड़बड़ाए व्यापारी व कार चालक मौके से किसी तरह कार बचकर भागे. लेकिन फिर भी बदमाश ताबड़तोड़ फायरिंग करते रहे. फायरिंग के छर्रों से गुलाटी की गाड़ी जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसके शीशे भी टूट गए.

    कस्बे के बीचों-बीच हुई इतनी बड़ी वारदात के बावजूद पुलिस को सूचना नहीं लग पायी. इससे पुलिस की कार्यशैली और गश्त व्यवस्था पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं. वहीं व्यापारी ने  बदमाशों के डर से पुलिस को सूचित नहीं किया. शुक्रवार सुबह पुलिस को सूचना मिलने के बाद वह सक्रिय हुई, लेकिन अभी तक हमलावरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है. वहीं हमले के कारणों का भी अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है.

    Tags: Bharatpur News, Crime report, Rajasthan news