haryana
  • text

PRESENTS

sponser-logo

सीएम को करना था प्रतिमा का अनावरण, कांग्रेसियों ने पहले ही हटा दिया कवर

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / हरियाणा / सीएम को करना था प्रतिमा का अनावरण, कांग्रेसियों ने पहले ही हटा दिया कवर

सीएम को करना था प्रतिमा का अनावरण, कांग्रेसियों ने पहले ही हटा दिया कवर

डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा का कवर हटाते हुए कांग्रेसी कार्यकर्ता.
डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा का कवर हटाते हुए कांग्रेसी कार्यकर्ता.

आपको बता दें कि इससे पहले गोहाना में जींद रोड पर बने रेलवे ओवर ब्रिज का उद्घाटन भी मुख्यमंत्री से पहले अनिल निंबुड़िया ...अधिक पढ़ें

    हरियाणा में सोनीपत जिले के तहसील मुख्‍यालय गोहाना में डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा का कवर कांग्रेस के एक नेता और कार्यकर्ताओं ने हटा दिया. इस प्रतिमा का अनावरण और सौंदर्यीकृत आंबेडकर चौक का लोकार्पण सीएम मनोहर लाल को करना था. नगर पालिका ने उनसे इसके लिए समय मांगा था.

    गोहाना शहर के फव्वारा चौक पर बनाए गए आंबेडकर चौक का पिछले दिनों नगर परिषद ने सौंदर्यीकरण करवाया था. सौंदर्यीकरण के बाद यहां स्‍थापित उनकी डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा को कवर कर दिया गया था और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के आने की बाट देखी जा रही थी. रविवार को कांग्रेसी नेता अनिल निंबुड़ि‍या और उनके साथी कार्यकर्ता चौक पर पहुंचे और प्रतिमा का कवर हटा दिया.

    निंबुड़ि‍या ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री चार साल में बस एक बार गोहाना आए हैं. अब भी नगर परिषद द्वारा उनसे बार-बार समय मांगा जा रहा है, लेकिन दो बार उन्होंने समय देने के बाद रद्द कर दिया गया. निंबुड़ि‍या ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर दलितों के मसीहा थे. वे इतने दिन उनकी प्रतिमा को ढंके हुए नहीं देख सकते थे, इसलिए अनावरण कर दिया गया.

    घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक कांग्रेसी कार्यकर्ता मौके से जा चुके थे. आपको बता दें कि इससे पहले गोहाना में जींद रोड पर बने रेलवे ओवर ब्रिज का उद्घाटन भी मुख्यमंत्री से पहले अनिल निंबुड़िया ने कर दिया था.

    विरोध प्रदर्शन करते हुए दलित संगठनों के कार्यकर्ता.


    दलित संगठनों ने की कार्रवाई की मांग
    कांग्रेसी नेता-कार्यकर्ताओं द्वारा डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किए जाने का पता लगते ही दलित संगठनों के कार्यकर्ताओं ने आंबेडकर चौक पर इकट्ठा होकर इसका विरोध किया और प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ करने वालों पर कार्रवाई की मांग की. संगठनों के विरोध के चलते मौके पर पुलिस बल मौजूद रहा.

    ये भी पढ़ें- बहादुरगढ़ के लोगों को मिली मेट्रो की सौगात, पीएम ने किया लोकार्पण

    मेट्रो शुभारंभ समारोह में मेरा अपमान किया गया : सांसद दीपेंद्र हुड्डा

    पलवल में 4.66 करोड़ के विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्‍यास

    डिलीवरी के दौरान दो नवजातों की मौत, चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप

    Tags: Bhimrao Ambedkar, Gohana