राजस्थान
  • text

PRESENTS

विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने किया नई मीडिया टीम का एलान

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / राजस्थान / विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने किया नई मीडिया टीम का एलान

विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने किया नई मीडिया टीम का एलान

भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान में चुनावी घमासान के काउंटडाउन से पहले अपनी मीडिया टीम का एलान किया है.
भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान में चुनावी घमासान के काउंटडाउन से पहले अपनी मीडिया टीम का एलान किया है.

भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान में चुनावी घमासान के काउंटडाउन से पहले अपनी मीडिया टीम का एलान किया है.

    राजस्थान में चुनावी घमासान के काउंटडाउन से पहले प्रदेश बीजेपी  ने भारी भरकम मीडिया टीम का एलान किया है. इसमें सात सांसद - विधायकों समेत बीस पार्टी नेताओं को शामिल किया गया है. पूर्व प्रदेश महामंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता सतीश पूनियां, मुकेश पारीक,अल्का गुर्जर, पूर्व मंत्री राजेन्द्र गहलोत, सांसद नारायण पंचारिया, पंकज मीणा, पिंकेश पोरवाल, हरिकृष्ण जोशी को पार्टी ने प्रवक्ता बनाया गया है.

    वहीं, राज्यसभा सांसद रामकुमार वर्मा, मनीष पारीक, ज्योति किरण शुक्ला, विधायक रामलाल शर्मा, गोपाल पचेरवाल, जितेंद्र गोठवाल, डॉक्टर एसएस अग्रवाल, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, ओंकार सिंह लखावत, अभिषेक मटोरिया, सतीश सरीन और सुरेन्द्र सिंह नरूका पैनलिस्ट बनाया है.

    प्रदेश प्रवक्ता सतीश पूनियां ने दावा किया कि बीजेपी का नया मीडिया मोर्चा कांग्रेस के हर हमले का करारा जवाब देगा. उल्लेखनीय है कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस ने भी हाल ही राज्य से लेकर संभाग और जिला स्तर पर प्रवक्ताओं के चयन के लिए टेलेंट हंट का आयोजन किया था. कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी और आईटी सेल के रोहन गुप्ता ने करीब 40 नेताओं के इंटरव्यू लिए थे. हालांकि फिलहाल पार्टी ने अभी तक प्रवक्ताओं की लिस्ट जारी नहीं की है. ​

    ये भी पढ़ें- राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट में से कौन श्रेष्ठ है?

    Tags: BJP, Jaipur news, Rajasthan news