खेल
  • text

PRESENTS

फखर जमां का शॉट देख थम गईं रोहित शर्मा की सांसें, युजवेंद्र चहल के हाथ जोड़े!

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / खेल / फखर जमां का शॉट देख थम गईं रोहित शर्मा की सांसें, युजवेंद्र चहल के हाथ जोड़े!

फखर जमां का शॉट देख थम गईं रोहित शर्मा की सांसें, युजवेंद्र चहल के हाथ जोड़े!

फखर जमान का शॉट देख थम गईं रोहित शर्मा की सांसें, युजवेंद्र चहल को हाथ जोड़े!
फखर जमान का शॉट देख थम गईं रोहित शर्मा की सांसें, युजवेंद्र चहल को हाथ जोड़े!

पाकिस्तान ने पहले दो विकेट महज 3 रन पर गंवाए

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हो रहे कड़े मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा बीच मैदान पर युजवेंद्र चहल के सामने हाथ जोड़ते नजर आए. दरअसल भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर फखर जमां ने पुल शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद हवा में गई. युजवेंद्र चहल ने जमां का जबर्दस्त कैच लपका. युजवेंद्र ने जैसे ही कैच लपका रोहित शर्मा उनकी ओर हंसते हुए दौड़े और हाथ जोड़ते हुए दिखे. फखर जमां इस मैच में अपना खाता भी नहीं खोल सके.

    रोहित शर्मा ने क्यों जोड़े हाथ
    दरअसल टीम इंडिया के लिए फखर जमां का विकेट बेहद ही अहम था. फखर जमां ने पिछले साल चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में शानदार शतक लगाकर टीम इंडिया की हार तय कर दी थी. इसके बाद वो हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ दोहरा शतक जड़ चुके थे. ऐसे में टीम इंडिया को उन्हें जल्द से जल्द आउट करना था और ऐसा हुआ भी. भुवी ने टीम इंडिया को दो कामयाबियां दिलाई.

    फखर जमां का विकेट गिरने के बाद रोहित शर्मा हाथ जोड़ते हुए (फोटो साभार- ट्विटर)


    गेंद से खराब फॉर्म से जूझ रहे भुवनेश्वर कुमार ने पहले इमाम उल हक को 2 रन पर धोनी के हाथों कैच करवाया. इसके बाद उन्होंने फखर जमान को आउट किया. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है.

    एशिया कप 2018 में भारत-पाकिस्तान के बीच धमाकेदार मुकाबला शुरू हो चुका है. न्यूज़18 हिंदी आपके लिए लाया है मैच और उसकी हर छोटी-बड़ी हलचल की लाइव अपडेट्स. मैच का नया रंग न्यूज़18 क्रिकेट के संग..

    भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायडू, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव.

    पाकिस्तान : सरफराज अहमद (कप्तान और विकेटकीपर), फखर जमां, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, फहीम अशरफ, हसन अली, मोहम्मद आमिर और उस्मान खान.

    Tags: Asia cup, India pakistan