उत्तराखंड
  • text

PRESENTS

उफनती चन्द्रभागा नदी ने किया 35 लोगों को बेघर

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / उत्तराखंड / उफनती चन्द्रभागा नदी ने किया 35 लोगों को बेघर

उफनती चन्द्रभागा नदी ने किया 35 लोगों को बेघर

इस तरह से जारी है कटाव
इस तरह से जारी है कटाव

ऋषिकेश में भारी बारिश हुई है और इसके परिणाम स्वरूप उफनती चन्द्रभागा नदी ने 35 लोगों को बेघर किया. सैकड़ों लोगों पर बेघर ...अधिक पढ़ें

    ऋषिकेश में भारी बारिश के बाद उफनती चन्द्रभागा नदी ने कोहराम मचाना शुरू कर दिया है. बीते 3 दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से देर रात उफान पर आई चन्द्रभागा नदी में त्रिवेणी कॉलोनी की बस्ती की 6 झोपड़ियां बह गईं और दर्जनों झोपड़ियों के लिए खतरा पैदा हो गया है. झोपड़ियां बहने से करीब 30 से 35 लोग बेघर हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से सभी प्रभावित लोगों को धर्मशालाओं में ठहराया गया है.

    बारिश से चन्द्रभागा नदी के उफान पर आने से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चुका है. लगातार हो रही बारिश से लोग अपनी झोपड़ियों को खाली कर सामान व बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर ले जा रहे हैं.  चन्द्रभागा के किनारे बसी त्रिवेणी कॉलोनी की बस्ती को प्रशासन पूरी तरह से अवैध मानता है.

    त्रिवेणी कॉलोनी बस्ती में करीब 300 लोग रहते हैं. ऐसे में प्रशासन की और से लोगों को राहत पहुंचाने के लिए प्रयास नहीं किया जाता बल्कि बरसात से पहले ही लोगों को इन बस्तियों को खाली करने को कहा जाता है. बस्तियों में रहने वाले लोगों का कहना है चन्द्रभागा में झुग्गियों के बहने के बाद प्रशासन की ओर से उनकी कोई सुध नही ली गई है और वे पूरी तरह से स्थानीय लोगों की मदद पर ही आश्रित हैं.

    (रिपोर्ट- शैलेंद्र  सिंह)

    Tags: Rishikesh news