महाराष्ट्र बंदः मुख्यमंत्री बोले- मराठा संगठनों से बातचीत के लिए तैयार है सरकार

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / महाराष्ट्र / महाराष्ट्र बंदः मुख्यमंत्री बोले- मराठा संगठनों से बातचीत के लिए तैयार है सरकार

महाराष्ट्र बंदः मुख्यमंत्री बोले- मराठा संगठनों से बातचीत के लिए तैयार है सरकार

प्रतिकात्‍मक फोटो

प्रतिकात्‍मक फोटो

बता दें कि मराठा क्रांति मोर्चा की अगुवाई में मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में बंद की घोषणा की गई थी. इस दौरान मुंबई समेत ...अधिक पढ़ें

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि उनकी सरकार आरक्षण के मुद्दे पर मराठा संगठनों से बात करने के लिए तैयार है. इससे पहले मराठा समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को बुलाए बंद को वापस ले लिया गया है. आंदोलन की अगुवाई कर रहे मराठा क्रांति मोर्चा ने कहा कि वे मुंबईवासियों को परेशान नहीं करना चाहते. बता दें आज नवीं मुंबई में प्रदर्शन हिंसक हो गया था. पत्थरबाजी के बाद कुछ बेस्ट बसों को आग लगा दी गई. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हवा में फायरिंग करनी पड़ी. मानखुर्द में भी एक बेस्ट बस को भीड़ ने आग लगा दी. हालांकि, बस में सवार सभी 15 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया था. दूसरी तरफ सासंद सुप्रिया सुले ने लोकसभा में मराठा समुदाय के लिए आरक्षण का मुद्दा उठाया.

    बता दें कि औरंगाबाद में प्रदर्शन करने वाले जगन्नाथ सोनावने की अस्पताल में मौत हो गई. उसने कल जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की थी. इससे पहले मंगलवार को प्रदर्शनकारियों के पथराव में एक कॉन्स्टेबल की मौत हो गई, जबकि नौ लोग जख्मी हुए थे. प्रदर्शनकारियों ने कई गाड़ियों को भी फूंक दिया. मंगलवार को बुलाए महाराष्ट्र बंद का ज्यादा असर औरंगाबाद और आसपास के जिलों में देखने को मिला, जहां मार्च के दौरान एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई थी, वहीं दो प्रदर्शनकारियों ने खुदकुशी करने की कोशिश की थी, जिसमें से एक की आज अस्पताल में मौत हो गई.

    मराठा प्रदर्शन से जुड़े हर अपडेट के लिए पढ़ते रहें News18 Hindi...

    Tags: Mumbai

    फोटो
    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें