राजस्थान
  • text

PRESENTS

जोधपुर के शेरगढ़ उपखंड अधिकारी के घर एसीबी का छापा, साढ़े चार लाख रुपए बरामद

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / राजस्थान / जोधपुर के शेरगढ़ उपखंड अधिकारी के घर एसीबी का छापा, साढ़े चार लाख रुपए बरामद

जोधपुर के शेरगढ़ उपखंड अधिकारी के घर एसीबी का छापा, साढ़े चार लाख रुपए बरामद

उपखंड अधिकारी  के आवास पर कार्रवाई में जुटी एसीबी की टीम। फोटो: न्यूज 18 राजस्थान
उपखंड अधिकारी के आवास पर कार्रवाई में जुटी एसीबी की टीम। फोटो: न्यूज 18 राजस्थान

उपखंड अधिकारी के साथ ही पंचायत सहायक गणपतलाल को भी पकड़ा गया है. उसके पास से भी 60 हजार रुपए बरामद किए गए हैं.

    भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जोधपुर के शेरगढ़ उपखंड अधिकारी चन्द्रशेखर भंडारी के घर छापा मारकर उससे साढ़े चार लाख रुपए से अधिक की राशि बरामद की है. उपखंड अधिकारी के साथ ही पंचायत सहायक गणपतलाल को भी पकड़ा गया है. उसके पास से भी 60 हजार रुपए बरामद किए गए हैं.

    ब्यूरो के जोधपुर (ग्रामीण) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह के नेतृत्व में शनिवार देर रात को कार्रवाई को अंजाम दिया गया. ब्यूरो की टीम ने शेरगढ़ में डाक बंगले के पास स्थित उपखंड अधिकारी चन्द्रशेखर भंडारी के आवास पर देर रात करीब 12 बजे छापा मारा. वहां भंडारी पंचायत सहायक गणपतलाल के साथ बैठकर बैक डेट में कुछ फाइलें निबटा रहे थे. वहां तलाशी के दौरान भंडारी के पास से 4 लाख 52 हजार रुपए और कुछ चैक बरामद हुए. वहीं पंचायत सहायक गणपतलाल के पास भी 60 हजार रुपए मिले. इस राशि का वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. इस पर ब्यूरो की टीम ने राशि और करीब एक दर्जन फाइलें जब्त कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि भंडारी रिश्वत लेकर फाइलों में खेल कर रहे थे.

    एक सप्ताह पहले हो गया था तबादला
    उपखंड अधिकारी चन्द्रशेखर भंडारी का शेरगढ़ से करीब एक सप्ताह पहले राजसमंद के रेलमगरा तबादला हो चुका है, लेकिन उन्होंने अभी तक वहां ज्वाइन नहीं किया है. तबादले के बावजूद वे अपने आवास पर बैक डेट में फाइलें निबटा रहे थे. ब्यूरो की टीम दोनों से पूछताछ में जुटी है.

    Tags: Crime report, Jodhpur News, Rajasthan news