छत्तीसगढ़
  • text

PRESENTS

sponser-logo

प्रदेश के 10 हजार से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मचारी हड़ताल पर

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / छत्तीसगढ़ / प्रदेश के 10 हजार से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मचारी हड़ताल पर

प्रदेश के 10 हजार से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मचारी हड़ताल पर

प्रदेश के 10 हजार से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मचारी हड़ताल पर
प्रदेश के 10 हजार से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मचारी हड़ताल पर

स्वास्थ्य कर्मचारी बीते 24 दिनों से अपनी 5 सूत्री मांग को लेकर आंदोलन पर हैं. इसकी वजह से शुक्रवार को 5200 शासकीय अस्पत ...अधिक पढ़ें

    छत्तीसगढ़ प्रदेश के करीब 10 हजार से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मचारी स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के बैनर तले बीते 24 दिनों से अपनी 5 सूत्री मांग को लेकर आंदोलन पर हैं. इस कारण शुक्रवार को 5200 शासकीय अस्पतालों का काम पूरी तरह से ठप कर दिया गया है. बता दें कि नाराज आंदोलनकारियों ने रैली निकालकर रायपुर सीएचएमओ का पुतल दहन कर जमकर नारेबाजी की.

    मालूम हो कि छत्तीसगढ़ में एक तरफ जहां लोग डेंगू की दहशत में हैं, तो वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से ठप हो गईं हैं. ऐसे में मरीजों की स्वास्थ्य को लेकर खतरा और ज्यादा बढ़ गया है.

    बता दें कि स्वास्थ्य कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में टिकाकरण से लेकर संस्थागत प्रसव का काम पूरी तरह से ठप हो गया है. प्रदेश भर के करीब 10 हजार से ज्यादा कर्मचारी पिछले 24 दिनों से आंदोलन पर हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को रैली के माध्यम से आंदोलनरत स्वास्थ्य कर्मचारियों  ने पुतला दहन कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

    मीडिया प्रभारी स्वास्थ्य संयोजक हरिश कुमार की मानें तो साल 2015 में भी उन्होंने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल किया था, लेकिन उनकी मांगों को न मानते हुए सीएचएमओ ने उनकी हड़ताल को अवैध घोषित कर दिया था.

    इसी क्रम में उन्होंने फिर से अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर बीते 1 अगस्त से आंदोलन शुरू कर दिया. कर्मचारियों का कहना है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे स्वास्थ्य मंत्री कार्यालय और मुख्यमंत्री कार्यालय का घेराव करेंगे.

    Tags: Threatened to go on strike