bihar
  • text

PRESENTS

sponser-logo
पटना शेल्टर होम: दो संदेहास्पद मौत के बाद देर रात हुआ 'आसरा' में रहने वाली युवतियों का मेडिकल टेस्ट
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / बिहार / पटना शेल्टर होम: दो संदेहास्पद मौत के बाद देर रात हुआ 'आसरा' में रहने वाली युवतियों का मेडिकल टेस्ट

पटना शेल्टर होम: दो संदेहास्पद मौत के बाद देर रात हुआ 'आसरा' में रहने वाली युवतियों का मेडिकल टेस्ट

मामले की जानकारी देते पटना के डीएम कुमार रवि
मामले की जानकारी देते पटना के डीएम कुमार रवि

जिस शेल्टर होम में दोनों युवतियों की मौत हुई है वो अनुमाया ह्यूमन रिसोर्स फाउंडेशन एनजीओ से जुड़ा है. पटना में हुई इस घट ...अधिक पढ़ें

    पटना के आसरा शेल्टर होम में दो लड़कियों की संदेहास्पद मौत के बाद वहां रहने वाली अन्य लड़कियों का भी मेडिकल टेस्ट कराया जा रहा है. रविवार को दो युवतियों की मौत का मामला सामने आने के बाद प्रशासन कोई कोर-कसर छोड़ने के मूड में नहीं है. इस मामले को लेकर पुलिस और सरकारी महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

    मामले में पुलिस ने जहां शेल्टर होम के सचिव और कोषाध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया गया वहीं एहतियात के तौर पर शेल्टर होम की अन्य लड़कियों का भी देर रात तक मेडिकल जांच हुआ. पटना के एसएसपी मनु महाराज, डीएम कुमार रवि, एसडीएम दल बल के साथ देर रात शेल्टर होम पहुंचे. इस दौरान उनके साथ सिविल सर्जन और डॉक्टरों की टीम थी.

    ये भी पढ़ें- पटना शेल्टर होम केस: 9 मिनट के फासले पर हुई थी दोनों युवतियों की मौत

    सिविल सर्जन की निगरानी में मेडिकल की प्रक्रिया शुरू की गई साथ ही कर्मियों से भी पूछताछ की गई. पुलिस ने फिलहाल शेल्टर होम की सुरक्षा बढ़ा दी है और शेल्टर होम के मेन गेट को बंद कर दिया गया है. इससे पहले पूरा मामला तब सामने आया था जब रविवार की सुबह शेल्टर होम की दो युवतियों की मौत की खबर सामने आयी थी.

    ये भी पढ़ें- पटना शेल्टर होम केस: युवतियों की संदेहास्पद मौत के बाद सचिव समेत दो गिरफ्तार

    दोनों की मौत के बाद पुलिस ने मामले की पड़ताल की और मामले को संदेहास्पद पाया. जिस शेल्टर होम में दोनों युवतियों की मौत हुई है वो अनुमाया ह्यूमन रिसोर्स फाउंडेशन एनजीओ से जुड़ा है. जानकारी के मुताबिक मृत युवती और महिला गायघाट स्थित महिला रिमांड होम से आसरा आयी थीं. दोनो को ब्लड चढ़ाने की थी जरूरत लेकिन शेल्टर होम में उनके साथ लापरवाही बरती गई.

    दोनों की मौत के बाद पुलिस ने आसरा की कोषाध्यक्ष और सचिव को गिरफ्तार कर लिया है जबकि चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

    Tags: Bihar News, PATNA NEWS