मोबाइल-टेक
  • text

PRESENTS

भारत में इस दिन से मिलेंगे नए iPhone, यहां से कर सकते हैं खरीदारी

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / तकनीक / भारत में इस दिन से मिलेंगे नए iPhone, यहां से कर सकते हैं खरीदारी

भारत में इस दिन से मिलेंगे नए iPhone, यहां से कर सकते हैं खरीदारी

iPhone Xs और iPhone Xs Max की प्री-बुकिंग 21 सितंबर से शुरू हो रही है और ये दोनों फोन 24 सितंबर से भारत में मिलेंगे.

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    एप्पल ने 12 सितंबर को अपने तीन नए iPhone (iPhone Xs, iPhone Xs Max और iPhone XR) लॉन्च किए थे. एप्पल ने इंडियन मार्केट के लिए iPhone Xs और iPhone Xs Max और iPhone XR के दाम की भी घोषणा कर दी थी. भारत में iPhone Xs की शुरुआती कीमत 99,900 रुपये है. यह कीमत 64GB वाले फोन की है. वहीं, 256GB और 512GB वाले iPhone Xs की कीमत क्रमशः 1,14,900 और 1,34,900 रुपये है. वहीं, 64GB वाले iPhone Xs Max की भारत में कीमत 1,09,000 रुपये होगी. जबकि वहीं, 256GB और 512GB वाले iPhone Xs Max की कीमत क्रमशः 1,24,900 रुपये और 1,44,900 रुपये होगी.

    भारत में iPhone Xs और iPhone Xs Max की प्री-बुकिंग 21 सितंबर से शुरू हो रही है और ये दोनों फोन 24 सितंबर से भारत में मिलेंगे. iPhone Xs और Xs Max दोनों ही स्मार्टफोन स्पेस ग्रे, सिल्वर और न्यू गोल्ड फिनिश में उपलब्ध होंगे. वहीं, iPhone XR 26 अक्टूबर से भारत में उपलब्ध होगा और इसकी शुरुआती कीमत 76,900 रुपये होगी. भारत में iPhone XR के प्री-ऑर्डर 19 अक्टूबर से शुरू होंगे.

    यहां से खरीद सकते हैं iPhone Xs और iPhone Xs Max
    Ingram Micro Inc की सहायक इकाई Ingram Micro India Pvt. Ltd ने घोषणा की है कि कंपनी भारत में अपने 3,000 से ज्यादा रिटेल लोकेशंस में Apple के नए iPhone उपलब्ध कराएगी. वहीं, Redington India Ltd भारत में 2,500 रिटेल लोकेशंस में iPhone Xs और iPhone Xs Max उपलब्ध कराएगी. भारती एयरटेल 28 सितंबर से iPhone Xs और iPhone Xs Max उपलब्ध कराएगी. इच्छुक खरीदार 21 सितंबर से इन दो नए iPhone की प्री-बुकिंग करा सकते हैं. 

    तीन स्टोरेज वैरिएंट में आएंगे तीनों iPhone
    iPhone XR व्हाइट, ब्लैक, ब्लू, कोरल, येलो और रेड कलर में मिलेगा. iPhone Xs में 5.8 इंच का सुपर रेटिना OLED डिस्प्ले होगा. वहीं, iPhone Xs Max में 6.5 इंच का सुपर रेटिना OLED डिस्प्ले होगा. iPhone Xs और iPhone Xs Max में डिस्प्ले HDR को सपोर्ट करेगा और दोनों ही फोन में स्टीरियो स्पीकर्स हैं. iPhone Xs और Xs Max दोनों ही फोन में फेस आईडी और बायोमीट्रिक मेथेड होगा.

    ड्यूल SIM को सपोर्ट करेंगे iPhone Xs और iPhone Xs Max
    iPhone Xs और iPhone Xs Max eSIM के जरिए ड्यूल SIM सपोर्ट सिस्टम के साथ आएंगे. इसका मतलब है कि नए iPhone में एक स्टैंडर्ड सिम कार्ड होगा और दूसरे सिम कार्ड को eSIM के जरिए सपोर्ट करेगा. यानी, आप इस फोन में एक ट्रेडिशनल सिम और एक eSIM का यूज कर सकेंगे. चीन में iPhone Xs और iPhone Xs Max में ट्रेडिशनल ड्यूल सिम फोन मिलेगा. यानी, इन फोन में आप सीधे दो सिम लगा सकेंगे.

    Tags: Apple, IPhone 8, Mobile Phone, Tech news, Tech news hindi