rajasthan
  • text

PRESENTS

sponser-logo

प्रदेश में महंगी हुई शराब, गौ-संरक्षण के लिए अब लगेगा 20 प्रतिशत सरचार्ज

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / राजस्थान / प्रदेश में महंगी हुई शराब, गौ-संरक्षण के लिए अब लगेगा 20 प्रतिशत सरचार्ज

प्रदेश में महंगी हुई शराब, गौ-संरक्षण के लिए अब लगेगा 20 प्रतिशत सरचार्ज

प्रतीकात्मक चित्र। न्यूज18 राजस्थान
प्रतीकात्मक चित्र। न्यूज18 राजस्थान

यह आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावी भी कर दिया गया है. इससे प्रदेश में शराब की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई है.

    राजस्थान की वसुंधरा सरकार ने गौ-संरक्षण के लिए शराब पर 'Cow surcharge' लागू कर दिया है. वित्त विभाग ने शराब पर बीस फीसदी सरचार्ज के आदेश शनिवार को जारी कर दिए हैं. यह आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावी भी कर दिया गया है. इसके साथ ही शराब की कीमतों में वृद्धि शनिवार से ही लागू कर दी गई है.

    वित्त विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, अब प्रदेश में सभी प्रकार की अंग्रेजी शराब, सभी विदेशी ब्रांड की शराब, भारत में बनने वाली विदेशी शराब और बीयर की कीमतों पर बीस फीसदी सरचार्ज वसूला जाएगा. इससे प्रदेश में शराब की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई है.

    केंद्र सरकार से गोशालाओं के लिए मिलने वाला अनुदान बंद होने के बाद इसकी भरपाई के लिए पिछले दिनों ही राज्य सरकार ने शराब पर सरचार्ज और स्टांप पर सेस बढ़ाने का फैसला किया था. कैबिनेट ने सर्कुलेशन के जरिए इन दोनों फैसलों के अध्यादेश को मंजूरी दे दी थी. कैबिनेट ने स्टांप ड्यूटी पर गौ-संरक्षण सेस की दर को 10 से बढ़ाकर 20 फीसदी करने को मंजूरी दी थी.



    गौ-संरक्षण पर होगा खर्च
    सरकार के इन दोनों ही फैसलों में यह शर्त रखी गई है कि इनसे आने वाला पैसा केवल गौ-संरक्षण पर ही खर्च किया जाएगा. स्टांप पर सेस और शराब पर सरचार्ज का फैसला केंद्र सरकार से अकाल प्रभावित इलाकों की गोशालाओं को मिलने वाला अनुदान 90 फीसदी तक बंद हो जाने के बाद किया गया है. आपदा राहत के नियमों में बदलाव के बाद अनुदान बंद होने से अकाल प्रभावित इलाकों की 1682 गोशालाओं पर चारे का संकट आ गया था. इन 1682 गोशालाओं में 5.86 लाख गोवंश हैं. केंद्रीय अनुदान बंद होने के बाद राज्य सरकार खुद के फंड से इन गोशालाओं को अनुदान देगी.

    ये भी पढ़ें- श्रीगंगानगर में पिता बना हैवान, कुल्हाड़ी से काटी बेटी की गर्दन

    जालोर में अचानक धंसी जमीन, दो दुकान व एक प्याऊ जमीन में समाया

    Tags: Jaipur news, Rajasthan news