• text

PRESENTS

sponser-logo
आमदनी के मामले में देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बनी Reliance Jio
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / व्यवसाय / आमदनी के मामले में देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बनी Reliance Jio

आमदनी के मामले में देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बनी Reliance Jio

देश के गांव-गांव तक मौजूद जियो के नेटर्वक और बेहद कम दाम में सर्विस ऑफर करने की वजह से यूजर्स के बीच इसकी खूब लोकप्रियत ...अधिक पढ़ें

    रिलायंस जियो इंफोकॉम आमदनी के मामले में देश की दूसरी बड़ी टेलिकॉम कंपनी बन गई है. रेवेन्यू मार्केट शेयर (आरएमएस) के लिहाज़ से रिलायंस ने अब वोडाफोन इंडिया की जगह ले ली है. इसके साथ ही रेवेन्यू के मामले में भारती एयरटेल और रिलायंस जियो का अंतर भी कम हुआ है.

    देश के गांव-गांव तक मौजूद जियो के नेटर्वक और बेहद कम दाम में सर्विस ऑफर करने की वजह से यूजर्स के बीच इसकी लोकप्रियता खूब बढ़ी है और इस कारण कंपनी की आमदनी में यह इजाफा देखने को मिला.

    4जी सर्विस लॉन्च करने का बाद इतना बढ़ा जियो का मार्केट शेयर
    4जी सर्विस लॉन्च करने के बाद पिछले दो साल में रिलायंस जियो का रेवेन्यू मार्केट शेयर जून 2018 तिमाही में 22.4 पर्सेंट पहुंच गया. टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) के फाइनैंशल डेटा से मिली जानकारी के मुताबिक, इस साल मार्च में खत्म हुई तिमाही के मुकाबले इस क्वॉर्टर में कंपनी के रेवेन्यू मार्केट शेयर में 2.53 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई.

    पोस्ट ऑफिस स्कीम: 150 रुपये सेविंग कर कमा सकते हैं 25 लाख रुपये



    वोडाफोन का आरएमएस (RMS) जून तिमाही में पिछली तिमाही की तुलना में 1.75 पर्सेंट की कमी के साथ 19.3 पर्सेंट रह गया, जबकि कुमार मंगलम बिड़ला की आइडिया सेल्युलर का आरएमएस 1.06 पर्सेंट की कमी के साथ जून क्वॉर्टर में 15.4 पर्सेंट रहा. एयरटेल के रेवेन्यू मार्केट शेयर में भी जून तिमाही में 0.12 पर्सेंट की कमी आई और यह 31.7 पर्सेंट रहा. ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्यॉरिटीज़ ने बताया कि वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में एयरटेल के आरएमएस में बढ़ोतरी होगी. उसने ट्राई के डेटा का एनालिसिस करने के बाद यह दावा किया है.

    ये भी पढ़ें: SBI अपने ग्राहकों को भेज रहा है ये खास SMS! नहीं मानने वालों का अकाउंट हो सकता है ब्लॉक

    आइडिया और वोडाफोन के मर्जर के बाद ये टेलिकॉम सेक्टर की बड़ी कंपनी बन जाएगी
    जियो ने मार्च 2018 में आरएमएस के आधार पर आइडिया को पछाड़ दिया था. जियो का मजबूत प्रदर्शन ऐसे वक्त देखने को मिल रहा है, जब आइडिया और वोडाफोन का मर्जर होने वाला है. माना जा रहा है कि आइडिया और वोडाफोन के मर्जर के बाद देश की सबसे बड़ी फोन कंपनी वजूद में आएगी, जिसका आरएमएस 35 पर्सेंट होगा. तब एयरटेल नंबर दो और जियो नंबर तीन पर पहुंच जाएगी.

    ये भी पढ़ें: चंद मिनटों में आपके अकाउंट में आ जाएंगे 10 हजार, बस करना होगा ये काम

    जियो का प्रदर्शन बी और सी सर्कल में रहा काफी अच्छा: ICICI  सिक्योरिटीज़
    वोडाफोन और आइडिया का मर्जर पूरा होने के लिए अब सिर्फ कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल की मंजूरी चाहिए. यह मर्जर जून के अंत तक हो जाएगा. आईसीआईसीआई सिक्यॉरिटीज़ ने एक नोट में लिखा है कि जियो का प्रदर्शन बी और सी सर्कल में काफी अच्छा है. जून क्वॉर्टर में कंपनी के अच्छे प्रदर्शन की वजह सी सर्कल में उसका दमदार प्रदर्शन है. इसमें कंपनी के एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (एजीआर) में तिमाही आधार पर 17.2 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई, जिससे कंपनी के ओवरऑल एजीआर में 17 पर्सेंट की तेजी आई. सब्सक्राइबर्स की संख्या के लिहाज से जियो 21.5 करोड़ यूजर्स के साथ जून के अंत तक चौथे नंबर पर पहुंच गया.

    (डिस्क्लेमर: न्यूज़18 हिंदी रिलायंस इंडस्ट्रीज की कंपनी नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड का हिस्सा है. नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड का स्वामित्व रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास ही है.)

    ये भी पढ़ें:

    सितंबर के पहले हफ्ते में हो सकती है कैश की किल्लत, जानिए क्यों?

    SBI अपने ग्राहकों को देता है गारेंटेड पेंशन, आज ही शुरू करें ये स्कीम

    Tags: Mukesh ambani