उत्तर प्रदेश
  • text

PRESENTS

कुशीनगर: गंडक नदी ने मचाई तबाही, 5 सेकेंड में समा गया दो मंजिला मकान

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / उत्तर प्रदेश / कुशीनगर: गंडक नदी ने मचाई तबाही, 5 सेकेंड में समा गया दो मंजिला मकान

कुशीनगर: गंडक नदी ने मचाई तबाही, 5 सेकेंड में समा गया दो मंजिला मकान

मकान की फोटो
मकान की फोटो

बता दें कि नारायणी नदी पिछले एक कुछ दिनों से कचहरी टोले में कटान कर रही है. कचरही टोले में नदी लगभग तीन घरों को काट चुक ...अधिक पढ़ें

    यूपी के कुशीनगर में एक दो मंजिला मकान पांच सेकेंड के अंदर नदी में समा गया. गनीमत रही कि मकान गिरने की आशंका के चलते वहां रहने वाले पहले ही निकल गए थे. कटान की वजह से मकान की दीवारों पर जगह-जगह से दरारें पड़ गयी थीं. बड़ी गंडक नदी के किनारे बने धुरेन्‍द्र सिंह के इस दो मंजिला मकान की ये हालत नदी से लगातार हो रही कटान की वजह से हुई. पिछले कुछ घंटों में नदी का जलस्‍तर कम होने के बावजूद तमकुहीराज के एपी तटबंध के किनारे बसे अहिरौलीदान गांव के कचहरी टोले पर तेज कटान तेज हो गई है. इस दौरान कुछ लोग तस्‍वीरें और वीडियो बनाते नजर आए.

    कटान की वजह से अब तक इस गांव और आसपास के कम से कम एक दर्जन मकान गिर चुके हैं.  गांववालों को लगने लगा कि धुरेन्‍द्र सिंह का मकान कभी भी गिर सकता है. मकान की दीवारों में पड़ रही दरारों को देख वहां काफी भीड़ जुट गई थी. लोग मकान को देख कर आपस में चर्चा कर रहे थे. कुछ लोग तस्‍वीरें खींच रहे और वीडियो बना रहे थे कि मकान अचानक गिर पड़ा.

    गंडक नदी में समा गया मकान


    बता दें कि नारायणी नदी पिछले एक कुछ दिनों से कचहरी टोले में कटान कर रही है. कचरही टोले में नदी लगभग तीन घरों को काट चुकी है. कुछ लोग तो अपने घरों को तोड़कर सामान लेकर पलायन कर चुके हैं. वहीं कुछ ग्रामीण अपने घरों को नहीं छोड़ पाये हैं. इन घरों के लोग खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं. तमकुहीराज तहसील के अहिरौली दांग के बाघाचौर, नोनिया पट्टी, कटहरी टोला, मदुरही, खैरखूटां और डीह टोले में भयानक रूप से कटान कर रही है. इन टोलों के सैकड़ों लोग अब अपने मकानों को तोड़ने लगे हैं.

    पड़ोसी देश नेपाल से निकलने वाली बड़ी गंडक नदी के तेवर से डरे ग्रामीण अपना घरबार छोड़कर सुरक्षित ठिकानों की तलाश में निकल रहे हैं. दो दिन पहले इसी गांव में दीवार गिरने से एक व्‍यक्ति की मौत हो गई थी.

    यह भी पढ़ें:

    'दाऊद' के नाम पर BSP विधायक से मांगी एक करोड़ की रंगदारी, केस दर्ज

    बीजेपी ने कार्यसमिति की बैठक में बनाई मिशन 73+की रणनीति, ये है पूरा प्लान

    अलीगढ़: आईपीएस अब्दुल हमीद बने AMU के नये रजिस्ट्रार

    Tags: Yogi adityanath