uttar-pradesh
  • text

PRESENTS

sponser-logo
लखनऊ शूटआउट: CM योगी ने मृतक विवेक तिवारी की पत्नी से की मुलाकात
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / उत्तर प्रदेश / लखनऊ शूटआउट: CM योगी ने मृतक विवेक तिवारी की पत्नी से की मुलाकात

लखनऊ शूटआउट: CM योगी ने मृतक विवेक तिवारी की पत्नी से की मुलाकात

सीएम योगी से मुलाकात
सीएम योगी से मुलाकात

डिप्टी सीएम से मुलाकात के बाद ही कल्पना तिवारी ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपने से इनकार कर दिया था. वह चाहती हैं क ...अधिक पढ़ें

    लखनऊ में शुक्रवार रात को पुलिस कॉंस्टेबल द्वारा मारे गए एप्पल के स्टोर मैनेजर विवेक तिवारी की पत्नी कल्पना तिवारी सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने उनकी सरकारी आवास पहुंची है. उनके साथ सूबे के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी मौजूद है. रविवार को ही सीएम योगी ने कल्पना तिवारी से फोन पर बात की थी. सीएम योगी ने उनसे बात कर हर संभव मदद का भरोसा दिया था. योगी ने फोन पर कहा उन्हें कहा था कि डिप्टी सीएम के जरिए वह किसी भी तरह की मदद मांग सकती हैं.

    डिप्टी सीएम से मुलाकात के बाद ही कल्पना तिवारी ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपने से इनकार कर दिया था. वह चाहती हैं कि एसआईटी ही इसकी जांच करे. गौरतलब है कि एफआईआर को लेकर उठे सवालों के बाद अब पुलिस ने मृतक विवेक की पत्नी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है.


    इससे पहले पुलिस ने घटना के वक्त विवेक के साथ कार में मौजूद उनकी सहकर्मी सना के नाम से एफआईआर दर्ज की थी, जिसमें बहुत ही होशियारी के साथ ये साबित करने की कोशिश की गई थी कि पुलिस ने विवेक पर गोली ही नहीं चलाई.


    बता दें कि विवेक तिवारी हत्याकांड मामले में सोमवार को सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसने यूपी पुलिस के दावों की पोल खोलकर रख दी है. घटना के बाद आरोपी पुलिसकर्मियों ने बताया था कि विवेक तिवारी की गाड़ी खड़ी थी. जबकि तस्वीरों में साफ है कि गाड़ी चलती पाई गई. आरोपी प्रशांत चौधरी ने दावा किया था कि विवेक ने उसके ऊपर तीन बार गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की, लेकिन तस्वीरें बताती हैं कि गाड़ी पहले चल रही थी. यानी मौके पर मृतक विवेक के साथ मौजूद उसकी महिला का दावा सही पाया गया है.


    ये भी पढ़ें:


    विवेक तिवारी हत्या मामला: यूपी पुलिस के दावों की खुली पोल, सामने आया CCTV फुटेज


    लखनऊ शूटआउट: जानिए कब-कब लगा यूपी में 'खाकी' के दामन पर दाग!


    गंभीरखराब बस को धक्का लगा रहे थे यात्री, पीछे से आए ट्रक ने कुचला, 6 की मौत

    Tags: BJP, Lucknow news, UP police, Vivek Tiwari Murder Case