झारखंड
  • text

PRESENTS

महीनों एक जगह खड़ी रह बर्बाद हो गई चलित चिकित्सा वाहन की बसें

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / झारखंड / महीनों एक जगह खड़ी रह बर्बाद हो गई चलित चिकित्सा वाहन की बसें

महीनों एक जगह खड़ी रह बर्बाद हो गई चलित चिकित्सा वाहन की बसें

झारखंड में स्वास्थ्य सेवा का बुरा हाल
झारखंड में स्वास्थ्य सेवा का बुरा हाल

कोडरमा सदर अस्पताल में चलित चिकित्सा वाहन की दो बसें कई महीनों से खड़ी हैं. इस वजह से दोनों बसों में रखी सारी मेडिकल मशी ...अधिक पढ़ें

    सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा दुरुस्त करने का दावा करती है मगर सरकार के ये दावे खोखले नज़र आते हैं. सदर अस्पताल परिसर में जर्जर और धूल फांकती चलित चिकित्सा वाहन की बसें इस बात को साबित करती है. कोडरमा सदर अस्पताल में चलित चिकित्सा वाहन की दो बसें कई महीनों से खड़ी हैं. इस वजह से दोनों बसों में रखी सारी मेडिकल मशीनें खराब हो चुकी हैं. बसें भी जर्जर होने लगी हैं.

    दरसअल ये दो चलित चिकित्सा वाहन डोमचांच और सतगावां प्रखंड में चला करती थी. जब ये बसें चलती थीं तो ग्रामीणों को काफी सहूलियत होती थी और ग्रामीण इससे बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं लेते रहते थे. लेकिन इधर महीनों से ग्रामीण इस चिकित्सा वाहन से स्वास्थ्य सेवा नहीं ले पा रहे हैं. आलम ये है कि छोटी-मोटी बीमारी या अस्वस्थ होने पर लोग स्वास्थ्य उपकेंद्र या सदर अस्पताल की ओर रुख कर रहें है जो काफी दूर है. ऐसे में इन इलाकों के ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

    इधर जब इस बाबत सिविल सर्जन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कानूनी अड़चन के कारण ये बसें खड़ी हैं. उन्होंने कहा कि जैसे ही ये कानूनी अड़चन खत्म हो जाएगी बसों का परिचालन फिर से शुरू कर दिया जाएगा. मगर जब तक कानूनी अड़चन खत्म होगी चलित चिकित्सा वाहन की दोनों बसें पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी होंगी. ऐसे में कहा जा सकता है कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा दुरुस्त करने का सरकार का दावा पूरी तरह फेल हो गया है.

    (कोडरमा से समरेंद्र की रिपोर्ट)

    Tags: Jharkhand news