jharkhand
  • text

PRESENTS

sponser-logo

रांची में चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या पहुंची 172, पांच डेंगू से भी पीड़ित

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / झारखंड / रांची में चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या पहुंची 172, पांच डेंगू से भी पीड़ित

रांची में चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या पहुंची 172, पांच डेंगू से भी पीड़ित

घर-घर जांच करती स्वास्थ्य विभाग की टीम
घर-घर जांच करती स्वास्थ्य विभाग की टीम

स्वास्थ्य विभाग की प्रधान सचिव निधि खरे ने कहा कि शहरी विकास विभाग एवं पेयजल विभाग को भी इस समस्या पर गंभीर होना होगा.

    चिकनगुनिया से निबटने के लिए बुधवार को भी रांची जिला स्वास्थ्य महकमा की ओर से प्रभावित क्षेत्रों में चार मेडिकल कैंप लगाये गये. बड़ी संख्या में रोगियों का इन कैंप में इलाज हुआ. इस दौरान उनका ब्लड सैंपल जांच के लिए लिया गया.

    स्वास्थ्य विभाग की सर्विलांस टीम ने बुधवार को भी घर-घर जाकर एडिस मच्छर के लार्वा को नष्ट किया. साथ ही लोगों को जागरुक करने का काम जारी है. जांच में हिंदपीढी में घर-घर में एडिस मच्छर का लार्वा मिले हैं.

    स्वास्थ्य विभाग की प्रधान सचिव निधि खरे ने कहा कि शहरी विकास विभाग एवं पेयजल विभाग को भी इस समस्या पर गंभीर होना होगा, क्योंकि पीने का पानी लोग इस आशंका में जमा रखते हैं कि कल पानी आएगा या नहीं. अगर हर दिन पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, तो लोग पानी एकत्रित करना छोड़ देंगे.

    निधि खरे ने चिकनगुनिया से रांची में किसी भी मौत से इंकार किया. इस बीच रिम्स के माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग में बुधवार को जांच किये गए 78 सैंपल में से 39 में चिकनगुनिया की पुष्टि हुई है. पांच ऐसे रोगी हैं, जिन्हें चिकनगुनिया और डेंगू, दोनों बीमारी हैं. इसके साथ ही राजधानी में चिकनगुनिया पीड़ितों की कुल संख्या 172 पहुंच चुकी है.

    (उपेन्द्र कुमार की रिपोर्ट)

     

    Tags: Jharkhand news, Ranchi news