देश
  • text

PRESENTS

एयर इंडिया के विमान की सीट के नीचे से मिला 47 लाख रुपए का सोना

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / राष्ट्र / एयर इंडिया के विमान की सीट के नीचे से मिला 47 लाख रुपए का सोना

एयर इंडिया के विमान की सीट के नीचे से मिला 47 लाख रुपए का सोना

वजन जरूर चेक करें: भारत में अधिकतर गोल्ड जूलरी वजन में बिकती है यानी वेट जितना अधिक होगा, दाम भी उतना ही ज्यादा. कई बार जूलर्स सोने के साथ जूलरी में शामिल किसी स्टोन या अन्य चीज को भी सोने के वजन में ही शामिल करके बता देते हैं. ऐसे में इस बात की पूरी पड़ताल कर लेनी चाहिए कि आप सोने की ही कीमत चुकाएं.
वजन जरूर चेक करें: भारत में अधिकतर गोल्ड जूलरी वजन में बिकती है यानी वेट जितना अधिक होगा, दाम भी उतना ही ज्यादा. कई बार जूलर्स सोने के साथ जूलरी में शामिल किसी स्टोन या अन्य चीज को भी सोने के वजन में ही शामिल करके बता देते हैं. ऐसे में इस बात की पूरी पड़ताल कर लेनी चाहिए कि आप सोने की ही कीमत चुकाएं.

सीमा शुल्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सीमा शुल्क विभाग की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने बुधवार सु ...अधिक पढ़ें

    एयर इंडिया के एक विमान में सीट के नीचे से 47 लाख रुपए के सोने के बिस्कुट मिले. सीमा शुल्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सीमा शुल्क विभाग की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने बुधवार सुबह अबू धाबी से विमान के आने के बाद तलाशी ली.

    उन्होंने कहा, ‘‘तलाशी के दौरान सीट के नीचे छिपाकर रखा हुआ 1.74 किलोग्राम वजन के सोने के 15 बिस्कुट मिले.’’

    अधिकारी ने बताया कि जब्त सोने की कीमत 47,69,330 रुपए है. उन्होंने बताया कि जिस तरह लावारिस हालत में सोना की जब्ती हुई है ऐसे में लगता है कि बिना सीमा शुल्क चुकाए इसकी तस्करी की जाने वाली थी और यह सीमा शुल्क कानून के प्रावधानों का उल्लंघन है. इस मामले में आगे जांच की जा रही है.