माल्या के बाद अब मेहुल चोकसी ने भारतीय जेलों की खराब स्थिति का दिया हवाला

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / राष्ट्र / माल्या के बाद अब मेहुल चोकसी ने भारतीय जेलों की खराब स्थिति का दिया हवाला

माल्या के बाद अब मेहुल चोकसी ने भारतीय जेलों की खराब स्थिति का दिया हवाला

मेहुल चोकसी की फाइल फोटो

मेहुल चोकसी की फाइल फोटो

सीबीआई ने मेहुल चोकसी के खिलाफ 'रेड कॉर्नर नोटिस' जारी करने को लेकर अर्जी दी थी.

  • News18.com
  • Last Updated :

    अरबपति बिज़नेसमैन मेहुल चोकसी ने भारतीय जेलों की खराब स्थिति का हवाला देते हुए अपने भारत प्रत्यर्पण का विरोध किया है. बता दें कि सीबीआई ने मेहुल चोकसी के खिलाफ 'रेड कॉर्नर नोटिस' जारी करने को लेकर अर्जी दी थी. मेहुल चोकसी पीएनबी के साथ 14 हज़ार करोड़ के लोन फ्रॉड के आरोपी हैं.

    बिज़नेस टाइकून विजय माल्या के खिलाफ भी भारत प्रत्यर्पण का केस चल रहा है. उन्होंने भी भारत में जेलों की खराब स्थिति को लेकर शिकायत की थी. चोकसी इस वक्त एंटीगुआ के नागरिक हैं.

    ये भी पढ़ेंः CBI ने चोकसी के प्रत्यर्पण का अनुरोध सरकार को भेजा

    गौरतलब है कि कैरेबियन देश ने नागरिकता देने के पहले जब चोकसी की पृष्ठभूमि की जांच के लिए पूछताछ की थी तो उस वक्त भारतीय एजेंसियों ने उनके खिलाफ किसी भी तरह की प्रतिकूल या विपरीत सूचना नहीं दी थी.

    नाम बताए बिना किसी अधिकारी के हवाले से इंडियन एक्सप्रेस ने कहा, 'चोकसी के दलील के उत्तर में सीबीआई ने कहा कि इस मामले में जो लोग जेल में हैं या ज़मानत पर बाहर हैं. उन लोगों ने कभी भी इस तरह की शिकायत नहीं की. जेलों की सारी व्यव्स्था जेल मैनुअल्स के हिसाब से की गई है.'

    ये भी पढ़ेंः भगोड़ा कानून के तहत नीरव मोदी और उसके परिवार को पेश होने के लिए नोटिस जारी
    उसी अधिकारी ने कहा, हर राज्य और देश में मानवाधिकार आयोग है. किसी भी तरह से अगर मानवाधिकारों का उल्लंघन होता है तो ये संस्थाएं उसकी जांच करेंगी.' पीएनबी घोटाले मामले में पिछले हफ्ते ब्रिटेन ने नीरव मोदी के वहां मौजूद होने की पुष्टि की थी. मेहुल चोकसी नीरव मोदी के मामा हैं.

    जब ब्रिटेन की कोर्ट ने जेल की स्थिति को लेकर सवाल उठाया था तो सीबीआई ने वहां के अधिकारियों को बैरक की वीडियो भेज दी जहां पर विजय माल्या को रखा जाना था. विजय माल्या के ऊपर 17 बैंकों के 9000 करोड़ का ऋण बाकी है.

    Tags: CBI, PNB scam, Vijay mallaya

    फोटो
    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें