दिल्ली-एनसीआर
  • text

PRESENTS

...जब तेज बारिश में धंसी सड़क बन गई 'झरना'

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / दिल्ली-एनसीआर / ...जब तेज बारिश में धंसी सड़क बन गई 'झरना'

...जब तेज बारिश में धंसी सड़क बन गई 'झरना'

इंदिरापुरम क्षेत्र के वसुंधरा इलाके में धंसी सड़क. Photo: News 18
इंदिरापुरम क्षेत्र के वसुंधरा इलाके में धंसी सड़क. Photo: News 18

उधर मार्च में खोली गई देश की सबसे बड़ी एलिवेटेड सड़कों में एक गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन एलिवेटेड रोड की कलई पहली ही ...अधिक पढ़ें

    दिल्ली एनसीआर समेत गाजियाबाद मे लगातार हो रही बारिश से गर्मी से लोगो को राहत जरूर मिली है लेकिन ये बारिश धीरे-धीरे लचर व्यवस्था की पोल भी खोलती जा रही है. गाजियाबाद में बारिश के कारण कई घरों मे पानी घुस गया है. वहीं थाना इंदिरापुरम क्षेत्र के वसुंधरा इलाके के सेक्टर-4 में एक सोसाइटी के बाहर सड़क धंस गई. धंसी सड़क में गिरता पानी ​किसी झरने जैसा लग रहा था.

    उधर मार्च में खोली गई देश की सबसे बड़ी एलिवेटेड सड़कों में एक गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन एलिवेटेड रोड की कलई पहली ही बारिश में खुल गई. गुरुवार सुबह दिल्ली, एनसीआर समेत गाजियाबाद में हुई भारी बारिश में राजनगर एक्सटेंशन एलिवेटेड रोड पर भरी जलभराव हो गया. यह एलिवेटेड रोड नहीं, बल्कि एक नहर की तरह दिख रही थी. इस फ्लाईओवर से गुजर रहीं कई गाड़ियां इस जलभराव में फंस गईं. राजनगर से दिल्ली यूपी गेट के लिए बनाया गए इस फ्लाईओवर पर जलभराव के बाद लंबा जाम लग गया. यूपी गेट के पास अंडरपास में पानी भरने की वजह से भी लोग फंस गए.

    बता दें कि गाजियाबाद में यूपी गेट से राजनगर एक्सटेंशन तक छह लेन वाले एलिवेटेड रोड का उद्घाटन इसी साल मार्च में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था. 10.30 किलोमीटर लंबी यह एलिवेटिड सड़क दिल्ली से मेरठ, मुरादनगर और मोदीनगर को जोड़ती है.

    इस एलिवेटेड रोड को बनाने में 1171 करोड़ रुपए का खर्च आया था. बावजूद इसके जल निकासी की कोई व्यवस्था न होने की वजह से एलिवेटेड रोड नहर में तब्दील हो गई. हालात ये थे कि वहां से गुजर रही कई गाड़ियों के अंदर पानी घुस गया.

    राजधानी दिल्ली, एनसीआर समेत गाजियाबाद में गुरुवार सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण उमस भरी गर्मी से हालांकि लोगों को राहत जरूर मिली है. लेकिन यह बारिश लोगों के लिए परेशानी का सबब भी बन गई. जगह-जगह जलभराव और घरों में पानी घुसने से लोग खासा परेशान हुए.

    (रिपोर्ट: अमित राणा)

    ये भी पढ़ें: 

    VIDEO: भारी बारिश से नहर में तब्दील हुई देश की सबसे बड़ी एलिवेटेड रोड

    मेरठ: मेयर और नगर आयुक्त के बीच तनातनी में पिस रही है जनता

    Tags: Ghaziabad News, गाजियाबाद