हरियाणा
  • text

PRESENTS

पानी की समस्या को लेकर महिलाओं ने एसडीएम ऑफिस पर किया प्रदर्शन

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / हरियाणा / पानी की समस्या को लेकर महिलाओं ने एसडीएम ऑफिस पर किया प्रदर्शन

पानी की समस्या को लेकर महिलाओं ने एसडीएम ऑफिस पर किया प्रदर्शन

गोहाना एसडीएम ऑफिस पर प्रदर्शन करती हुईं महिलाएं.
गोहाना एसडीएम ऑफिस पर प्रदर्शन करती हुईं महिलाएं.

बिलबिलान गांव में वाल्मीकि बस्ती में रहने वाली महिलाओं ने बताया कि पिछले कई महीनों से उनकी बस्ती में पीने के पानी की सम ...अधिक पढ़ें

    हरियाणा में सोनीपत जिले की गोहाना तहसील के गांव बिलबिलान की वाल्मीकि बस्ती की महिलाओं ने पीने के पानी की समस्या को लेकर मंगलवार को गोहाना में एसडीएम ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया. उन्‍होंने पानी की समस्या को जल्द दूर करने की मांग की. गोहाना एसडीएम ने ग्रामीण महिलाओं की मांग सुनने के बाद तुरंत जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए.

    बिलबिलान गांव में वाल्मीकि बस्ती में रहने वाली महिलाओं ने बताया कि पिछले कई महीनों से उनकी बस्ती में पीने के पानी की समस्या बनी हुई है. उन्‍हें कई किलोमीटर दूर दूसरे गांव के खेतों में लगे ट्यूबवेल से पानी लाना पड़ता है. पानी की समस्या को लेकर कई बार अधिकारियों और बरोदा हल्के के विधायक से भी गुहार लगाई जा चुकी है, लेकिन उनकी समस्या हल नहीं हुई.

    महिलाओं ने बताया कि कुछ दिन पहले भी उन्‍होंने एसडीएम से मुलाकात कर उनकी बस्ती में पानी की समस्या को दूर करने की मांग की थी, लेकिन उसके बाद भी समस्या को दूर नहीं किया गया. इसके चलते आज फिर गांव की महिलाएं एसडीएम से मिलकर पानी की समस्या को दूर करने की मांग कर रही हैं. महिलाओं ने आरोप लगाया कि सरपंच भी उनकी समस्या को लेकर गंभीर नहीं हैं.

    गोहाना के एसडीएम अशीष वशिष्ठ ने ग्रामीण महिलाओं की समस्‍या सुनने के बाद तुंरत जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए.

    Tags: Gohana