मध्य प्रदेश
  • text

PRESENTS

बच्चियों के साथ रेप के अपराध में दोषियों को मौत की सजा दिलाने वाले होंगे सम्मानित

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / मध्य प्रदेश / बच्चियों के साथ रेप के अपराध में दोषियों को मौत की सजा दिलाने वाले होंगे सम्मानित

बच्चियों के साथ रेप के अपराध में दोषियों को मौत की सजा दिलाने वाले होंगे सम्मानित

राजेंद्र कुमार-महानिदेशक अभियोजन
राजेंद्र कुमार-महानिदेशक अभियोजन

सरकार ने 12 साल से कम उम्र के बच्चियों के साथ रेप के अपराध में दोषियों को मौत की सजा का कानून बनाया है.वहीं अब प्रदेश म ...अधिक पढ़ें

    सरकार ने 12 साल से कम उम्र के बच्चियों के साथ रेप के अपराध में दोषियों को मौत की सजा का कानून बनाया है.वहीं अब प्रदेश में मौत की सजा दिलाने वाले भी सम्मानित होंगे. मौत की सजा दिलाने वाले अफसरों को अब सम्मान देने की तैयारी है. उन सभी अभियोजकों को, जिन्होंने मौत की सजा दिलवाई हो, उन्हें इसके लिए इनाम भी दिया जाएगा.वरिष्ठ आईपीएस राजेन्द्र कुमार ने बाकायदा 'कैपिटल क्लब' नाम से इसके लिए क्लब बनाया है. इस क्लब में वह लोग सदस्य होंगे, जिन्होंने अपने पूरे करियर में  किसी को भी उसके अपराध के लिए मौत की सजा दिलाई हो. उनका नाम वेबसाइट पर भी डाला जाएगा.

    राजेंद्र कुमार का विवादों से पुराना नाता रहा है.पुलिस ट्रेनिंग सेंटर इंदौर में पदस्थ रहते हुए 5 साल पहले उन्होंने अधिकारियों के सामने कहा था ओसामा बिन लादेन बहुत बड़ा मोटिवेटर है. हमें उससे प्रेरणा लेनी चाहिए कि उसने कैसे अपने सिपाहियों को मोटिवेट किया था. इस बयान के 5 दिन बाद ही उनका तबादला कर दिया गया था.वैसे 2018 के दौरान अभी ग्वालियर मामले में 8वीं मौत की सजा हुई है.इससे पहले पूरे वर्ष में 2 या 3 मौत की सजा का फैसला आता था. लेकिन इस बार यह 7 महीने में 8वीं सजा है. अफसर अगले महीने मंदसौर और सतना के केस में भी मौत की सजा की उम्मीद कर रहे हैं.

    Tags: Bhopal news