झारखंड
  • text

PRESENTS

चक्रधरपुर के भगवान बालाजी मंदिर में पांच दिवसीय 35वां वार्षिकोत्सव 7 से 11 मई तक चलेगा

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / झारखंड / चक्रधरपुर के भगवान बालाजी मंदिर में पांच दिवसीय 35वां वार्षिकोत्सव 7 से 11 मई तक चलेगा

चक्रधरपुर के भगवान बालाजी मंदिर में पांच दिवसीय 35वां वार्षिकोत्सव 7 से 11 मई तक चलेगा

चक्रधरपुर के भगवान बालाजी मंदिर में पांच दिवसीय 35वां वार्षिकोत्सव 7 से 11 मई तक चलेगा
चक्रधरपुर के भगवान बालाजी मंदिर में पांच दिवसीय 35वां वार्षिकोत्सव 7 से 11 मई तक चलेगा

तिरूपति से छह सदस्यीय पुरोहितों का दल आचार्य अनंतनारायणनचायुर्लू के नेतृत्व में 7 मई को सुबह चक्रधरपुर पहुंचेगा और उसी ...अधिक पढ़ें

    पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर के प्रसिद्ध भगवान बालाजी मंदिर में पांच दिवसीय 35वां वार्षिकोत्सव 7 मई से आरंभ हो रहा है, जो 11 मई तक चलेगा. आंध्र प्रदेश एसोसिएशन समिति के द्वारा वार्षिकोत्सव की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. मंदिर का रंग-रोगन और सजावट का कार्य समाप्त हो चुका है.

    आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सहित देश के विभिन्न शहरों से बाला जी के भक्तों के आने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है. तिरूपति से छह सदस्यीय पुरोहितों का दल आचार्य अनंतनारायणनचायुर्लू के नेतृत्व में 7 मई को सुबह चक्रधरपुर पहुंचेगा और उसी दिन शाम से पूजा शुरू होगी. पुरोहितों के साथ तिरूपति से ही भगवान बालाजी का भोग और प्रसाद बनाने वाले कारीगर भी आएंगे.

    आंध्र प्रदेश एसोसिएशन के अध्यक्ष केटी राव ने तैयारियों के बारे में बताया कि हर साल की तरह इस साल भी धूम-धाम से भगवान बालाजी का वार्षिकोत्सव मनाया जाएगा. जिसमें चक्रधरपुर और चाईबासा सहित देश के दूसरे हिस्सों से भी बालाजी के भक्त पहुंचेंगे. दूर से आने वाले भक्तों के रहने-खाने की व्यवस्था की जा रही है.

    एसोसिएशन और मंदिर समिति के सचिव वीवीआर मूर्ति ने बताया कि वार्षिकोत्सव 7 मई सोमवार की शाम 6.30 बजे से प्रारंभ होगा. 8 मई को सुबह 7 बजे से ध्वजारोहण होगा. शाम 4.30 बजे मूर्तियों का अभिषेक और शाम 7 बजे हजार दीपों का अभंकार होगा. 9 मई को सुबह 10.30 बजे से सामूहिक कुमकुम अर्चना होगा, जिसमें कुंवारी और विवाहित महिलाएं पूजा में शामिल होंगी. 10 मई को शत कलश अभिषेकम्, बसंतउत्सवम्, सहस्त्रनाम अर्चना का आयोजन होगा. वहीं 11 मई को अंतिम दिन बालाजी का चक्र स्नानम्, ध्वजा अवरोहनम्, पूर्णाहुति पुरोहितों का सम्मान होगा. जबकि शाम में भगवान बाला जी का कल्याणम् विवाह समारोह कार्यक्रम के साथ 35 वां वार्षिकोत्सव समाप्त हो जाएगा.

    Tags: Chaibasa news, Jharkhand news