jharkhand
  • text

PRESENTS

sponser-logo
दोस्त ने दिया धोखा तो पुलिस जवान ने कर ली खुदकुशी
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / झारखंड / दोस्त ने दिया धोखा तो पुलिस जवान ने कर ली खुदकुशी

दोस्त ने दिया धोखा तो पुलिस जवान ने कर ली खुदकुशी

धनबाद - पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी.
धनबाद - पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी.

वह अपने दोस्त का बैंक गारंटर बना था. मगर उसका दोस्त बैंक से लिए गए ऋण का पैसा बैंक को नहीं लौटा रहा था. दोस्त द्वारा लो ...अधिक पढ़ें

    धनबाद के मैथन ओपी में पदस्थापित पुलिस जवान प्रेम प्रकाश यादव ने मंगलवार को अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पाकर पहले मैथन ओपी प्रभारी ने घटनास्थल पर पहुंच कर वरीय अधिकारी को सूचना दी. सूचना पाकर धनबाद के ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर घटनास्थल पर पहुंचे. साथ ही मृतक का बडा भाई भी वहां पहुंचा.

    घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक जवान मैथन ओपी में पिछले एक साल से पदस्थापित था. उसका शाम पांच बजे से रात्रि पाली में ड्यूटी था. ड्यूटी के समय जब जवान नहीं पहुंचा तब थाने के अन्य जवानों ने मोबाइल पर उससे संपर्क करने का प्रयास किया. लेकिन किसी भी जवान का उससे संपर्क नहीं हो सका. फिर कुछ जवान उसे ढूंढ़ते हुए उसके घर पर पहुंच गए. घर पहुंचने पर देखा गया कि जवान गले में फंदा लगाकर झुल रहा है. जांच पड़ताल में पता चला कि जवान की मौत हो चुकी है. मृतक जवान को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद पीएमसीएच भेज दिया गया है.

    घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक जवान प्रेम प्रकाश यादव पारिवारिक कलह से परेशान था. साथ ही वह अपने दोस्त द्वारा दिए गए धोखे से भी आहत था. दरअसल वह अपने दोस्त का बैंक गारंटर बना था. मगर उसका दोस्त बैंक से लिए गए ऋण का पैसा बैंक को नहीं लौटा रहा था. दोस्त द्वारा लोन नहीं चुकाए जाने पर बैंक ने मृतक के वेतन से पैसा काटना शुरू कर दिया था. वह इससे काफी आहत हुआ था और परेशान भी रहने लगा था. इस बारे में वह चर्चा भी किया करता था.

    बता दें कि घर की सारी जिम्मेदारी मृतक जवान के ऊपर थी. बड़े भाई को विश्वास नहीं हो रहा है कि उसके भाई ने खुदकुशी कर ली है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

    ये भी पढ़ें -
    मजदूर कल्याण बोर्ड से जुड़ेंगे सफाई मित्र, 15 योजनाओं का मिलेगा लाभ: CM रघुवर

    आयुष्मान भारत योजना की रांची में शुरुआत, सूबे के लिए गर्व की बात- जेपी नड्डा

    Tags: Jharkhand news