हिमाचल प्रदेश
  • text

PRESENTS

आमरण अनशन का 8वां दिन, 7 हड़तालियों की बिगड़ी तबीयत

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / हिमाचल प्रदेश / आमरण अनशन का 8वां दिन, 7 हड़तालियों की बिगड़ी तबीयत

आमरण अनशन का 8वां दिन, 7 हड़तालियों की बिगड़ी तबीयत

शिमला में हड़ताली परिचालक.
शिमला में हड़ताली परिचालक.

इन परिचालकों को पिछली सरकार ने कौशल विकास भत्ते के तहत नौकरी पर रखा था. लेकिन अब ये मौजूदा सरकार से मांग कर रहे हैं कि ...अधिक पढ़ें

    हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम से जुड़े बेरोजगार प्रशिक्षित परिचालक सघं की हड़ताल ने शुक्रवार को 8वें दिन में प्रवेश कर लिया है. 27 अप्रैल से आमरण भूख हड़ताल पर बैठे संघ के 7 सदस्यों की अब तबीयत बिगड़ने लगी है.

    शुक्रवार को संघ के सात सदस्यों को तबीयत बिगड़ने पर शिमला के रिपन अस्पताल में भर्ती करवाया गया. भर्ती परिचालकों में एक महिला परिचालक भी शामिल है.

    8 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे परिचालकों को लेकर प्रदेश की सीएम जयराम सरकार की ओर से कोई भी सकारात्मक पहल नहीं गई है. सरकार का कोई भी नुमाइंदा इनसे मिलने नहीं पहुंचा.

    बता दें कि इन परिचालकों को पिछली सरकार ने कौशल विकास भत्ते के तहत नौकरी पर रखा था. लेकिन अब ये मौजूदा सरकार से मांग कर रहे हैं कि इन्हें लेकर कोई स्थानी पॉलिसी बनाई जाए. इन्हीं मांगों को लेकर ये सभी भूख हड़ताल कर रहे हैं. फिलहाल, हड़ताल के खत्म होने के आसार कम दिखाई दे रहे हैं.

    क्योंकि, हड़ताली परिचालक मांग पूरी न होने तक आमरण अनशन को तोड़ने को तैयार नहीं है. रिपन अस्पताल में भर्ती परिचालकों ने न्यूज-18 से बातचीत में परिचालक सघं के प्रदेशाध्यक्ष जीत सिंह नैहटा ने कहा कि अपनी मांग को मनवाने के लिए वह किसी भी कीमत को चुकाने के लिए तैयार हैं. चाहे कीमत जान देकर चुकानी पड़े.

    Tags: Himachal pradesh, HRTC