jharkhand
  • text

PRESENTS

sponser-logo
हजारों भक्तों के साथ 5 किलोमीटर पैदल चलकर CM ने किया भगवान शिव का जलाभिषेक
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / झारखंड / हजारों भक्तों के साथ 5 किलोमीटर पैदल चलकर CM ने किया भगवान शिव का जलाभिषेक

हजारों भक्तों के साथ 5 किलोमीटर पैदल चलकर CM ने किया भगवान शिव का जलाभिषेक

सीएम रघुवर दास
सीएम रघुवर दास

मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान शिव को लोक कल्याण के लिए जाना जाता है. मुझे में सूबे के गरीबों का दुख दूर करने के लिए शिव श ...अधिक पढ़ें

    सावन की तीसरी सोमवारी पर सीएम रघुवर दास ने हजारों श्रद्धालुओं के साथ भोले बाबा का जलाभिषेक किया. इसके लिए सीएम पांच किलोमीटर पैदल चलकर जमशेदपुर में सिद्धगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर पहुंचे. वहां उन्होंने भगवान शिव पर जलार्पण किया. इससे पहले बारीडीह हरि मंदिर से जल लेकर सीएम हजारों श्रद्धालुओं के साथ सूर्य मंदिर के लिए पैदल निकले.

    सूर्य मंदिर स्थित भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर सीएम ने परिवार और राज्य की खुशहाली की कामना की. उनके साथ उनके बेटे ललित दास भी थे. जलाभिषेक के बाद सीएम ने सूर्य मंदिर में प्रसाद ग्रहण किया और यात्रा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालुओं को धन्यवाद दिया. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर राज्यवासियों को भी धन्यवाद दिया.

    मुख्यमंत्री रघुवर दास ने देवघर के श्रावणी मेले के कवरेज के लिए न्यूज-18 को भी खास तौर पर धन्यवाद दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान शिव को लोक कल्याण के लिए जाना जाता है. मुझे में सूबे के गरीबों का दुख दूर करने के लिए शिव शक्ति दें. हमारे अंदर की बुराइयों को खत्म करें.

    मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सांस्कृतिक पर्यटन के माध्यम से सूबे की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने की दिशा में प्रयास कर रही है. इसके लिए देवघर, ईटखोरी, रजरप्पा और मलूटी मंदिर का विकास किया जा रहा है. इन जगहों पर जब विदेशी पर्यटक आएंगे, तो राज्य के साथ-साथ देश की अर्थव्यवस्था को भी लाभ मिलेगा.

    (आशीष तिवारी की रिपोर्ट)

     

    Tags: Jamshedpur news, Jharkhand news