world
  • text

PRESENTS

sponser-logo
पेरू-ब्राजील की सीमा पर 7.1 की तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / दुनिया / पेरू-ब्राजील की सीमा पर 7.1 की तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप

पेरू-ब्राजील की सीमा पर 7.1 की तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

नागरिक रक्षा प्रमुख जार्गे चावेज ने बताया कि भूकंप का केन्द्र काफी गहरा होने के कारण इसका असर धरती पर कम देखने को मिला. ...अधिक पढ़ें

    ब्राजील की सीमा के निकट पेरू में शुक्रवार को 7.1 की तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप महसूस किया गया. हालांकि राष्ट्रीय अधिकारियों ने बताया कि कम जनसंख्या वाले क्षेत्र में किसी के हताहत होने या नुकसान के बारे में कोई प्रारंभिक खबर नहीं है.

    भूकंप के बारे में अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण(यूएसजीएस) ने भूकंप की जानकारी दी है.

    पेरू के राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा संस्थान (आईएनडीइसीआई) ने बताया, ‘‘अब तक किसी नुकसान या व्यक्ति के हताहत होने की खबर नहीं आई है और निगरानी जारी है.’’

    अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण(यूएसजीएस) ने कहा कि भूकंप की गहराई 609 किलोमीटर थी जो ब्राजील की सीमा के निकट पूर्वी पेरू में आया.

    नागरिक रक्षा प्रमुख जार्गे चावेज ने बताया कि भूकंप का केन्द्र काफी गहरा होने के कारण इसका असर धरती पर कम देखने को मिला.

    उन्होंने आरपीपी रोडियो को बताया, ‘‘भूकंप की गहराई काफी नीचे थी जिसके कारण सतह पर कोई नुकसान नहीं हुआ.’’

    यूएसजीएस के मुताबिक पेरू के पश्चिमी नगर आइबेरिया से 140 किलोमीटर की दूरी पर भूकंप का झटका महसूस किया गया जो अंतरराष्ट्रीय समयानुसार नौ बजे सुबह के करीब आया.

    Tags: Brazil, Earthquake