छत्तीसगढ़
  • text

PRESENTS

राजिम और बिन्द्रानवागढ़ सीटों पर राजनीतिक पार्टियों की नजर

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / छत्तीसगढ़ / राजिम और बिन्द्रानवागढ़ सीटों पर राजनीतिक पार्टियों की नजर

राजिम और बिन्द्रानवागढ़ सीटों पर राजनीतिक पार्टियों की नजर

राजिम और बिन्द्रानवागढ़ सीटों पर राजनीतिक पार्टियों की नजर
राजिम और बिन्द्रानवागढ़ सीटों पर राजनीतिक पार्टियों की नजर

गरियाबंद की दोनों सीटें जीतने के लिए बीजेपी अपने 15 साल के विकास का दम भर रही है. बीजेपी का दावा है कि उनकी सरकार ने 3 ...अधिक पढ़ें

    आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में चुनावी माहौल तैयार हो गया है. इसे लेकर राज्य की तमाम राजनीतिक पार्टियों की सक्रियता बढ़ गई है और चुनाव जीतने के लिए अपनी-अपनी बीसातें भी बिछानी शुरू कर दी हैं.

    बता दें कि 1 जनवरी 2012 को रायपुर जिले से अलग होकर अस्तित्व में आए गरियाबंद जिले में चुनावों का असर साफ दिखाई देने लगा है. मालूम हो कि जिले की राजिम और बिन्द्रानवागढ़ दोनों विधानसभा पर वैसे तो बीजेपी का कब्जा है, लेकिन इस बार जिले की दोनों ही विधानसभा सीटों पर सभी पार्टियां अपना परचम फहराने का दावा कर रही है. इस दौरान बीजेपी जहां इतिहास दोहराने की तैयार में है, तो वहीं कांग्रेस दोनों ही सीटों पर मजबूत स्थिति में होने की ताल ठोक रही है. इसके अलावा जोगी कांग्रेस भी अपनी जमीन तलाशने में जुट गई है.

    इधर, जिले की दोनों सीटें जीतने के लिए बीजेपी अपने 15 साल के विकास का दम भर रही है. बीजेपी का दावा है कि उनकी सरकार ने 3 कार्यकाल में जो काम किए हैं, उससे खुश होकर जनता इस बार भी उनकी पार्टी को ही जीताएगी. वहीं कांग्रेस बीजेपी के 15 साल में हुए भ्रष्टाचार को प्रमुख मुद्दा बनाकर इस बार चुनाव मैदान में उतरने का मन बना रही है. कांग्रेस का दावा है कि गरियाबंद जिले के लोग बीजेपी सरकार से खुश नहीं है और इस बार बीजेपी को वोट देकर अपना वोट खराब करना नहीं चाहते.

    बहरहाल, गरियाबंद में किसका पलड़ा भारी रहेगा ये तो चुनाव के नतीजों के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. फिलहाल इतना तो तय है कि जिले की दोनों सीटों पर जीत हासिल करने के लिए राजनीतिक पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है और जीत के लिए कोई भी राजनीतिक पार्टी किसी भी प्रकार की कोई कोर कसर बाकी छोड़ना नहीं चाहती.

    ये भी पढ़ें:- चुनावी स्टंट: कमर तक पानी में नदी पार कर ग्रामीणों से मिलने पहुंचे कांग्रेस नेता

    गरियाबंद में देखने को मिला कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन

    Tags: Assembly Election 2018, BJP