शनिवार को सोने-चांदी की कीमतों में नहीं हुआ बड़ा बदलाव, जानिए अब क्या है नया भाव

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / व्यवसाय / शनिवार को सोने-चांदी की कीमतों में नहीं हुआ बड़ा बदलाव, जानिए अब क्या है नया भाव

शनिवार को सोने-चांदी की कीमतों में नहीं हुआ बड़ा बदलाव, जानिए अब क्या है नया भाव

सोने की ज्वैलरी

सोने की ज्वैलरी

शनिवार को सोना 15 रुपये प्रति दस ग्राम तक महंगा हो गया हैं. वहीं, चांदी की कीमतें फिर से 41 हजार रुपये प्रति किलो हो ...अधिक पढ़ें

    घरेलू स्तर पर लौटी मामूली खरीदारी के चलते सोने की कीमतों तेजी आई है. शनिवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने के दामों में 15 रुपये प्रति दस ग्राम की मामूली बढ़त रही. वहीं, इस दौरान चांदी के भाव बढ़कर 41 हजार रुपये प्रति किलो ग्राम हो गए है. व्यापारियों का कहना है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में फिर से खरीदारी लौटी है. इसी का असर घरेलू बाजार पर भी देखने को मिल रहा है.

    नया भाव- देश की राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना 15 रुपये बढ़कर क्रमश: 31,600 रुपये और 31,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गए है. आपको बता दें कि बीते सत्र (शुक्रवार) को सोने की कीमतों में 15 रुपये की मामूली तेजी दर्ज की गई थी. हालांकि, सोने की 8 ग्राम वाली गिन्नी के भाव 24800 रुपये प्रति यूनिट पर स्थिर रहे हैं. (ये भी पढ़ें-सोने की ज्वैलरी खरीदने का है प्लान तो जान लें सरकार का नया नियम, नहीं खाएंगे धोखा!)

    अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी बढ़ी कीमतें- वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.16 फीसदी बढ़कर 1268.90 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर है.वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में चांदी 0.89 फीसदी बढ़कर 16.43 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.

    इन 10 देशों के पास है सबसे ज्यादा सोना



    क्यों आई तेजी- कारोबारियों का कहना है कि वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख से पीली धातु की कीमत में सुधार देखा गया. मुनाफावसूली से डॉलर 11 माह के उच्च स्तर से नीचे आ गया, जिससे वैश्विक स्तर पर सोने में मजबूती रही.

    चांदी का भाव-दूसरी ओर सिक्का निर्माताओं और औद्योगिक इकाइयों का उठाव बढ़ने से चांदी 250 रुपये सुधरकर वापस 41,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गयी. चांदी हाजिर 250 रुपये बढ़कर 41,000 रुपये प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलीवरी चांदी 200 रुपये चढ़कर 39,795 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी. चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल क्रमश : 76,000 और 77,000 रुपये प्रति सैकड़ा के पूर्व स्तर पर टिके रहे.

    Tags: Gold business, Gold Loan, Loan against gold

    फोटो
    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें