उत्तर प्रदेश
  • text

PRESENTS

sponser-logo

UP के राज्यपाल को नहीं मिली 'पोस्टल बैलेट' की सुविधा, जाएंगे मुंबई

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / उत्तर प्रदेश / UP के राज्यपाल को नहीं मिली 'पोस्टल बैलेट' की सुविधा, जाएंगे मुंबई

UP के राज्यपाल को नहीं मिली 'पोस्टल बैलेट' की सुविधा, जाएंगे मुंबई

राज्यपाल राम नाईक की फोटो
राज्यपाल राम नाईक की फोटो

बता दें कि राज्यपाल व उनके परिसहाय (एडीसी) के हवाई जहाज से आने-जाने पर 53 हजार रुपये खर्च होंगे तथा जेड प्लस सुरक्षा का ...अधिक पढ़ें

    महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में यूपी के राज्यपाल राम नाईक को 'पोस्टल बैलट' से वोट डालने की अनुमति नहीं मिली है. वह 25 जून को मुंबई स्नातक क्षेत्र के चुनाव में वोट डालने के लिए जाएंगे. पिछले दिनों नाईक ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखकर बैलट से चुनाव की अनुमति मांग थी. बता दें कि राज्यपाल व उनके परिसहाय (एडीसी) के हवाई जहाज से आने-जाने पर 53 हजार रुपये खर्च होंगे तथा जेड प्लस सुरक्षा का खर्च अलग से आएगा. राज्यपाल राम नाईक ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओम प्रकाश रावत को पत्र लिखकर भविष्य में होने वाले चुनाव के लिए सुझाव भी दिया है.


    राज्यपाल राम नाईक ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओम प्रकाश रावत को पत्र लिखकर भविष्य में होने वाले चुनाव के लिए सुझाव दिया है कि लोकसभा, विधानसभा निर्वाचन में जैसे विदेश में रहने वाले भारतीय नागरिक मतदान करते हैं. कई प्रदेशों में व्यवसाय करने वाले कारोबारी, चुनाव ड्यूटी करने वाले कर्मचारी, मतदान स्थल से दूर रहने वालों को पोस्टल बैलेट की व्यवस्था है. ऐसी ही व्यवस्था विधान परिषद के स्नातक क्षेत्र के चुनाव के लिए भी होनी चाहिए. राज्यपाल ने कहा, पोस्टल बैलट की सुविधा न होने से अनावश्यक धन और समय बर्बाद होता है.

    गौरतलब है कि राम नाईक मूलरुप से महाराष्ट्र से ही आते हैं. 2014 में मोदी सरकार ने आते ही 5 राज्यों के राज्यपाल बदले थे, तभी राम नाईक को यूपी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.

    यह भी पढ़ें:

    गोरखपुर टेरर फंडिंग केस, रमेश शाह के परिजन बोले- मेरा बेटा बेकसूर

    ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #ISupportVikasMishra, पासपोर्ट अधिकारी के समर्थन में आए लोग

    राजभर के MLA ने दी बीजेपी को मानहानि की धमकी, कहा- दलित हूं इसलिए हुआ अपमान

    जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाजी का 'UP कनेक्शन', रोजगार के नाम पर ऐसे गुमराह होते थे युवा

    Tags: लखनऊ