नवादा: आपसी विवाद में दो लोगों को घर में घुसकर मारी गोली, एक की मौत

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / बिहार / नवादा: आपसी विवाद में दो लोगों को घर में घुसकर मारी गोली, एक की मौत

नवादा: आपसी विवाद में दो लोगों को घर में घुसकर मारी गोली, एक की मौत

नवादा सदर अस्पताल में जमा भीड़

नवादा सदर अस्पताल में जमा भीड़

इस झड़प में 15 वर्षीय रंजीत कुमार को तीन गोलियां लगी जिसमें मौके पर ही उसकी मौत हो गई जबकि उमेश यादव के पैर में एक गोली ...अधिक पढ़ें

    बिहार के नवादा में दो पक्षों के आपसी विवाद में दो लोगों की गोली मार दी गई. इस घटना में जहां एक युवक की मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से जख्मी है. घटना वारसलीगंज थाना क्षेत्र के कठोकरी गांव की है जहां दो गांवों के ही दो पक्षों के बीच में पुराने विवाद को लेकर आज लड़ाई हुई. इसी दौरान एक युवक की हत्या कर दी गई एवं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

    दोनों घायलों को वारसलीगंज पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद नवादा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना पाकर वारसलीगंज थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इस घटना के बाद गांव में तनाव कायम है एवं लोगों को समझाने बुझाने का कार्य चल रहा है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि पिछले साल घर में एक बारात आई थी और उसी बारात में कुछ बात को लेकर कहासुनी हुई.

    आज उसी विवाद को लेकर घर पर कुछ लोगों ने हमला बोला. आरोपी रंजीत यादव अपने अन्य सहयोगियों के साथ उमेश यादव के घर में घुस आया और अचानक हमला बोल दिया. इस झड़प में 15 वर्षीय रंजीत कुमार को तीन गोलियां लगी जिसमें मौके पर ही उसकी मौत हो गई जबकि उमेश यादव के पैर में एक गोली लगी और वह बुरी तरह से घायल हो गए.

    लाठी डंडे के वार से रामविलास यादव को भी मारा गया जिसमें वो भी बुरी तरह से घायल हो गए. घटना के बाद आरोपी पक्ष गांव छोड़कर फरार है. फिलहाल पुलिस गांव में पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है जिसमे कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है.

    छापेमारी के दौरान हथियार बरामदगी की भी सूचना है. इस मामले में पीड़ित परिवार द्वारा आरोपी रंजीत यादव,सुरेश यादव समेत 21 लोगों पर वारसलीगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

    रिपोर्ट- अनिल विशाल

    Tags: Bihar News, Nawada news

    फोटो
    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें