jharkhand
  • text

PRESENTS

sponser-logo

लड़की छेड़ रहे थे पुलिसवाले, ग्रामीण ने किया विरोध, तो कर दी जमकर पिटाई

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / झारखंड / लड़की छेड़ रहे थे पुलिसवाले, ग्रामीण ने किया विरोध, तो कर दी जमकर पिटाई

लड़की छेड़ रहे थे पुलिसवाले, ग्रामीण ने किया विरोध, तो कर दी जमकर पिटाई

 पीड़ित नरेश राम
पीड़ित नरेश राम

पीड़ित नरेश राम ने कहा कि उसने सिर्फ इतना कहा कि लड़कियों के साथ क्यों छेड़खानी कर रहे हैं. इस पर पुलिसवाले थाने ले जाक ...अधिक पढ़ें

    पलामू में पुलिसवालों द्वारा लड़की छेड़ने का विरोध करना एक शख्स को महंगा पड़ गया. पुलिस ने उस शख्स को थाने में ले जाकर जमकर पीट डाला और बाद में छोड़ दिया. परिवारवालों ने पीड़ित का विश्रामपुर अस्पताल में इलाज करवाया.

    मामला पांडू थाने की पुलिस से जुड़ा हुआ है. मुसीखाप गांव की कुछ छात्राएं कोचिंग जा रही थीं, उसी दौरान पांडू थाने के दो पुलिसकर्मियों ने उनपर अश्लील कमेंट किया. मौके पर मौजूद उसी गांव के नरेश राम ने इसका विरोध किया, तो पुलिसवालों ने उसे थाने लेकर बेरहमी से पीट डाला. बाद में यह चेतावनी देते हुए छोड़ा कि किसी से इसकी शिकायत नहीं करोगे.

    पीड़ित नरेश राम ने कहा कि उसने सिर्फ इतना कहा कि लड़कियों के साथ क्यों छेड़खानी कर रहे हैं. इस पर पुलिसवाले थाने ले जाकर उनकी जमकर पिटाई कर दी. छात्राओं का कहना है कि रोज पांडू थाने के पुलिसकर्मी उनपर भद्दा कमेंट करते हैं.

    नरेश राम की हालत को देखते हुए परिजनों ने एसपी इंद्रजीत महथा से इसकी लिखित शिकायत की. एसपी ने त्वरीत कार्रवाई करते हुए आरोपी पुलिसवालों को लाइन हाजिर कर दिया है. थाने में तैनात एएसआई लाखो उरांव व मुन्ना लामुंडा को निलंबित कर दिया. साथ ही थानाप्रभारी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही चलाने के लिए लिखा है.

    (नीलकमल की रिपोर्ट)

    Tags: Palamu news