मोतिहारी बस हादसा : FSL की शुरुआती जांच में किसी के मरने की पु्ष्टि नहीं

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / बिहार / मोतिहारी बस हादसा : FSL की शुरुआती जांच में किसी के मरने की पु्ष्टि नहीं

मोतिहारी बस हादसा : FSL की शुरुआती जांच में किसी के मरने की पु्ष्टि नहीं

दिल्ली से बिहार जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 7 लोगों की मौत

दिल्ली से बिहार जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 7 लोगों की मौत

तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त एच आर श्रीनिवासन के मुताबिक मोतिहारी बस हादसे में एक भी मौत की पुष्टि नहीं हुई है. शव जलने का ...अधिक पढ़ें

    बिहार के मोतिहारी जिले के एनएच-18 कोलवा के पास गुरुवार को बस पलटने और आग लगने की घटना की जांच के लिए शुक्रवार सुबर एफएसएल और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. प्राप्त जानकारी के मुताबिक एफएसएल की शुरुआती जांच में किसी के मरने की पुष्टि नहीं हुई है. जली बस के मलवे की गहनता से जांच की गई. अब जांच रिपोर्ट आने के बाद खुलासा होगा कि आखिर इस हादसे में किसी की मौत हुई या नहीं ?

    हाजीपुर की एसडीआरएफ की 16 सदस्यीय  और सीतामढ़ी की 12 सदस्यीय टीम ने भी घंटों खोजबीन की लेकिन किसी तरह की कोई जानकारी मिली. इसके अलावा एनडीआरएफ की 15 सदस्यीय टीम ने भी मलवे और आसपास झाड़ियों और पानी भरे गड्ढे में खोजबीन की गई लेकिन किसी के मारे जाने के अवशेष नहीं मिला है. एनडीआरएफ के सब कमांडेंट कृष्णा ने बताया कि घटनास्थल से किसी के मौत की खबर शुरूआती जांच में नहीं मिली है.

    मालूम हो कि मोतहारी के एनएच-18 कोलवा के पास गुरुवार को बस के पलटने से आग लग गई है. शुरुआती खबरों में खबर आई थी कि इस बस में 32 लोग सवार थे और सात लोग बाहर निकल गए हैं और बाकियों के बारे में जानकारी नहीें है. हालांकि अधिकारी शुरू से ही किसी की मौत की पुष्टि नहीं कर रहे थे. घटना गुरुवार को शाम करीब 4 बजे हुई जब बस नंबर UP75AT-2312 मोतिहारी के रास्ते मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही थी.

    पूर्वी चंपारण के डीएम रमन कुनार ने न्यूज 18 से बताया कि अस्पताल में भर्ती 7 घायल यात्रियों में से 6 लोगों को इलाज के बाद डिस्जार्ज कर दिया गया है जबकि दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल एक यात्री का इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बस किसी मानव अवशेष बरामद नहीं हुआ है.


    पूर्वी चंपारण के चकिया के एसडीओ चित्रगुप्त कुमार ने कहा कि अभी किसी व्यक्ति की मौत की पुष्टि नहीं हुई है. एफएसएल और एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई है. जांच के बाद ही हमलोग फाइनली कुछ कह सकते हैं.

    इस बीच, गुरुवार को केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि सभी घायल यात्री खतरे से बाहर हैं.


    तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त एच आर श्रीनिवासन के मुताबिक मोतिहारी बस हादसे में एक भी मौत की पुष्टि नहीं हुई है. शव जलने का कोई अवशेष नहीं मिला है. बताया जाता है कि कोटवा के पास अचानक बस चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद बस पलट गई और बस में आग लग गई. यह एसी बस थी, तो हो सकता है एसी में खराबी की वजह से बस में आग लगी हो.

    Tags: Bihar News

    फोटो
    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें