haryana
  • text

PRESENTS

sponser-logo
हरियाणा: मिर्चपुर में दबंगों के डर से SC के दो दर्जन बच्चों ने छोड़ा स्कूल
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / हरियाणा / हरियाणा: मिर्चपुर में दबंगों के डर से SC के दो दर्जन बच्चों ने छोड़ा स्कूल

हरियाणा: मिर्चपुर में दबंगों के डर से SC के दो दर्जन बच्चों ने छोड़ा स्कूल

मिर्चपुर गांव
मिर्चपुर गांव

एससी-एसटी बस्ती के लोगों का कहना है की गांव में फिलहाल शान्ति है, लेकिन एक डर का माहौल बना हुआ है.

    हिसार के मिर्चपुर गांव में 'अनुसूचित जाति' और दबंगों के हुए खूनी संघर्ष को लेकर 24 अगस्त को दिल्ली हाईकोर्ट का दबंग समुदाय के खिलाफ फैसला आने के बाद गांव में तनाव का माहौल है. 'अनुसूचित जाति' के अनुसार, 'अनुसूचित जाति' के परिवार के बच्चों ने स्कूल जाना बंद कर दिया है. वहीं अनुसूचित जाति के युवा अपने रिश्तेदारों के घरों में चले गए हैं. दिल्ली हाईकोर्ट ने आरोपियों को एक सितंबर तक पेश होने का आदेश दिया था.

    गौरतलब है की इस विवाद को लेकर 24 अगस्त 2018 को दिल्ली हाईकोर्ट का एक अहम फैसला आया है. जिसमें दबंग समुदाय के 33 लोगों को सजा सुनाई गई. इनमें से 12 को उम्र कैद, 11 को दो-दो साल की सजा तो 10 आरोपियों की एक-एक साल की सजा हुई है. वहीं 12 आरोपियों पर पहले ही आरोप तय किए जा चुके है और 21 आरोपियों को एक सितंबर तक पेश होने का कोर्ट ने फैसला सुनाया था. हालांकि अभी तक किसी भी आरोपी की न तो गिरफ्तारी हुई है और ना ही किसी ने आत्मसमर्पण किया है.

    मिर्चपुर कांड: दिल्ली हाईकोर्ट ने 20 लोगों को सुनाई उम्रकैद की सजा

    अनुसूचित जाति की बस्ती के लोगों का कहना है कि गांव में फिलहाल शान्ति है, लेकिन एक डर का माहौल बना हुआ है. उन्होंने बताया की इसी डर में बच्चो ने स्कूल जाना छोड़ दिया है और युवकों ने कॉलेज जाना छोड़ दिया है. उन्होंने बताया की अनुसूचित जाति के लोगों को डर है कि फिर से वो हालात पैदा ना हो जाए इसलिए लोगों में डर का माहौल बना हुआ है.

    यह भी पढ़ें- कुत्ते के भौंकने की वजह से हुई थी मिर्चपुर में 'अनुसूचित जाति' की हत्या

    Tags: Hisar news