घरों से बाइक चुराने वाले गिरोह के चार शातिर गिरफ्तार

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / मध्य प्रदेश / घरों से बाइक चुराने वाले गिरोह के चार शातिर गिरफ्तार

घरों से बाइक चुराने वाले गिरोह के चार शातिर गिरफ्तार

रीवा पुलिस की गिरफ्त में आए वाहन चोरी के चारों आरोपी

रीवा पुलिस की गिरफ्त में आए वाहन चोरी के चारों आरोपी

घरों के अंदर खड़ी बाइक, स्कूटी चुराने वाले चोर गिरोह के चार सदस्यों को सिविल लाइन थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. काफी द ...अधिक पढ़ें

    घरों के अंदर खड़ी बाइक, स्कूटी चुराने वाले चोर गिरोह के चार सदस्यों को सिविल लाइन थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. काफी दिनों से पुलिस की नींद उड़ाने वाले इस चोर गिरोह को चोरी की योजना बना रहा था जब दो थानों की पुलिस ने इनको घेर कर धर दबोचा गया.

    कई दिनों से रीवा शहर एवं आसपास के क्षत्र में दोपहिया और चार पहिया वाहन चोरी की लगातार वारदातों ने पुलिस की नींद उड़ा दी थी. लगातार शहर में हो रहे वाहन चोरी को रोकने व आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा सभी थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश जारी किए थे.इसके बाद शहर व सीमावर्ती सभी थाना प्रभरियों ने अपने- अपने मुखबिरों को सक्रिय कर दिया.

    29 अप्रैल की देर  रात एक मुख़बिर से सूचना मिली कि शातिर चोरों की एक टोली पीके स्कूल के पीछे छुपी हुई है. यह गैंग रात रात्रि में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रही है. इनके पास ताला तोड़ने के औजार सहित हथियार होने की सूचना मिलने पर सामान थाना व सिविल लाइन और सगरा पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर चार बदमाशों को मौके से पकड़ लिया गया.उनके पास से एक-एक 315 बोर व 12 बोर के कट्टे मिले. इसके अलावा एक जीप, एक बुलेट सहित दो अन्य मोटर साइकिल पुलिस ने उनके पास से बरामद किए.

    पकड़े गए वाहन चोरी के आरोपियों में अशोक कोल,विजय पासी,सनी रावत व श्रवण कुमार तिवारी शामिल हैं. पुलिस ने उन सबको न्यायालय में पेश कर तीन दिन के रिमांड में लिया. उनसे पूछताछ में कई चोरियों का खुलासा हुआ साथ ही पांच अन्य मोटर साइकिल भी बरामद हुए. अब पुलिस इनके बाकी साथियों की तलाश कर रही है.

    (अंचल शुक्ला की रिपोर्ट)

    फोटो
    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें