खेल
  • text

PRESENTS

HIGHLIGHTS-Asian Games 2018, Day 7: तजिंदर पाल सिंह तूर ने भारत को शॉट पुट में दिलाया गोल्‍ड मेडल

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / खेल / HIGHLIGHTS-Asian Games 2018, Day 7: तजिंदर पाल सिंह तूर ने भारत को शॉट पुट में दिलाया गोल्‍ड मेडल

HIGHLIGHTS-Asian Games 2018, Day 7: तजिंदर पाल सिंह तूर ने भारत को शॉट पुट में दिलाया गोल्‍ड मेडल

Asian Games 2018, Live Updates Medal, Tally day 7-  Asian Games 2018 Live, Day 7
Asian Games 2018, Live Updates Medal, Tally day 7- Asian Games 2018 Live, Day 7

एशियन गेम्स का लाइव टेलीकास्ट sony/hd, sony2/hd, sony ESPN पर हो रहा है. लाइव स्ट्रीमिंग sonyliv एप पर हो रही है.

    नमस्कार, आदाब! एशियन गेम्स की सातवें दिन की लाइव कवरेज में आपका स्वागत है. छठे दिन शुक्रवार को भारत के कुल 25 मेडल हो गए थे और लिस्ट में भारत 8वें नंबर पर बरकरार है.  वैसे छठे दिन बैडमिंटन में बड़ी निराशा हाथ लगी. पुरुष एकल वर्ग में किदाम्बी श्रीकांत और एच.एस.प्रणॉय अपने-अपने मुकाबले हार कर बाहर हो गए. महिला युगल में हालांकि अश्विनी पोनप्पा और एन. सिक्की रेड्डी की जोड़ी ने जीत हासिल करते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया.

    भारत के दिग्गज खिलाड़ी श्रीकांत से इन खेलों में पूरे देश को पदक की उम्मीद थी, लेकिन पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 श्रीकांत को पहले ही दौर में हांगकांग के खिलाड़ी विंग की विंसेंट ने मात देकर बाहर कर दिया. विंसेंट ने 40 मिनट तक चले मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी श्रीकांत को सीधे गेमों में 23-21, 21-19 से हराया.

    पहले गेम में श्रीकांत ने मैच की अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन विंग की विंसेंट ने भारतीय खिलाड़ी को अच्छी टक्कर देते हुए स्कोर 5-5 से बराबर कर दिया. यहां से दोनों के बीच बराबरी का मुकाबला देखा गया। दोनों 21-21 से बराबरी पर पहुंचे और यहां पर हांगकांग के खिलाड़ी ने दो अंक लेने के साथ ही पहला गेम 23-21 से जीत लिया.

    दूसरे गेम में भी दोनों खिलाड़ियों के बीच बराबरी की टक्कर देखी गई, लेकिन हांगकांग के खिलाड़ी विंसेंट ने श्रीकांत पर दबाव बनाना जारी रखा हुआ था और ऐसे में उन्होंने 10-6 की बढ़त भी ली. श्रीकांत ने विसेंट की गलतियों का फायदा उठाते हुए 18-18 से स्कोर बराबर किया. यहां हांगकांग के खिलाड़ी ने संभलते हुए तीन अंक लिए और श्रीकांत को दूसरे गेम में भी 21-19 से हराकर बाहर कर दिया. पुरुष एकल वर्ग के दूसरे मैच में थाईलैंड के वांगाकोरेन कांटापोन ने प्रणॉय को 21-12, 15-21, 21-15 से मात देकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.

    Tags: Asian Games 2018