बीजेपी के यादव सम्मेलन पर बोेले अखिलेश- एक तरफ सम्मेलन, दूसरी तरफ नौकरी से निकाल रहे

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / उत्तर प्रदेश / बीजेपी के यादव सम्मेलन पर बोेले अखिलेश- एक तरफ सम्मेलन, दूसरी तरफ नौकरी से निकाल रहे

बीजेपी के यादव सम्मेलन पर बोेले अखिलेश- एक तरफ सम्मेलन, दूसरी तरफ नौकरी से निकाल रहे

फाइल फोटो- अखिलेश यादव.

फाइल फोटो- अखिलेश यादव.

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जो जातीय सम्मेलन कर रही है, केवल ध्यान हटाने के लिए है. ...अधिक पढ़ें

    समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी के यादव सम्मेलन पर सवाल उठाए हैं. अखिलेश ने कहा कि मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए बीजेपी जातीय सम्मेलन कर रही है. लखनऊ में अखिलेश यादव ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को बधाई दी. इस दौरान शिक्षामित्रों के मुद्दे पर भी बीजेपी को घेरा. उन्होंने शिक्षामित्रों की तैनाती की बात कहते हुए कहा कि शिक्षा मित्रों को समाजवादी पार्टी ने शिक्षक बताया था.

    अखिलेश यादव ने बीजेपी के यादव सम्मेलन पर कहा कि एक तरफ सम्मेलन कर रहे हो, दूसरी तरफ उन्हें नौकरी से निकाल दिया जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी जो जातीय सम्मेलन कर रही है, केवल ध्यान हटाने के लिए है. किसी ने नहीं बताया होगा कि भारतीय जनता पार्टी यादव सम्मेलन कर रही है. यदि राज्यपाल महोदय को पता चलेगा तो उसी समय सम्मेलन रुकवा देंगे.

    इस दौरान अखिलेश यादव ने नाम लिए बगैर डिप्टी सीएम के लिए कहा कि उन्हें अपमानित किया गया था. एक दिन वह गलती से शास्त्री भवन में बैठ गए थे, उनको लगा शायद मुख्यमंत्री बन गए हैं. उन्होंने अपना नाम लिखवा दिया. डीजीपी, होम सेक्रेटरी से मीटिंग किया. तब से दोबारा वहां पर बैठ नहीं पाए.

    दरअसल 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाहती. इसी क्रम में पिछड़े वर्गों की तमाम जातियों के जातिवार सम्मेलन के बाद अब 15 सितंबर को लखनऊ में बीजेपी यादव सम्मेलन करने जा रही है. माना जा रहा है कि बीजेपी इस कार्यक्रम के बहाने यादव समुदाय के लोगों का दिल जीतना चाहती है. सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और योगी कैबिनेट के आधा दर्जन से अधिक मंत्रियों के मौजूद रहने की उम्मीद है.

    यूपी बीजेपी के मीडिया प्रभारी राकेश त्रिपाठी ने न्यूज18 से बातचीत में बताया कि यादव समुदाय से आने वाले अपने बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को इस सम्मेलन के लिए खास तौर पर आमंत्रित किया गया है. उन्होंने बताया कि पार्टी सभी समाज के लोगों को एक मंच पर लाने के लिए बीजेपी हमेशा से प्रयास करती रही है. पार्टी से जुड़े हुए प्रदेश भर से यादव कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को 15 सितंबर को लखनऊ बुलाया गया है.

    ये भी पढ़ें: 

    SC/ST Act पर बोले कलराज मिश्रा- मेरे ही सामने आए दुरूपयोग के कई मामले

    बांदा: महिला सिपाही ने थाना परिसर में लगाई फांसी, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

    चित्रकूट: गंगा-कावेरी एक्सप्रेस को हाईजैक कर 6 बोगियों में लूटपाट, 4 यात्री घायल


    मेरठ से सामने आया वाइफ स्वैपिंग का मामला, महिला ने लगाया पति पर आरोप

    Tags: Akhilesh yadav, BJP, Lucknow news, Samajwadi party, Uttar Pradesh Politics, Uttarpradesh news, लखनऊ

    फोटो
    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें