• text

PRESENTS

LIC न्यू जीवन आनंद पॉलिसी में प्रीमियम का पैसा नहीं भरा तो क्या होगा, ऐसे समझें

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / व्यवसाय / LIC न्यू जीवन आनंद पॉलिसी में प्रीमियम का पैसा नहीं भरा तो क्या होगा, ऐसे समझें

LIC न्यू जीवन आनंद पॉलिसी में प्रीमियम का पैसा नहीं भरा तो क्या होगा, ऐसे समझें

LIC न्यू जीवन आनंद पॉलिसी: तीन साल के बाद प्रीमियम का पैसा नहीं भरने पर क्या होगा, ऐसे समझें
LIC न्यू जीवन आनंद पॉलिसी: तीन साल के बाद प्रीमियम का पैसा नहीं भरने पर क्या होगा, ऐसे समझें

LIC की ओर से जारी आंकड़े बताते हैं कि जीवन बीमा के हर चार खरीदारों में से एक अपना प्रीमियम चुकाने के बाद पॉलिसी को आगे ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) देश की सबसे बड़ी और भरोसेमंद कंपनी है. इसीलिए देश में ज्यादातर लोग एलआईसी की पॉलिसी ही खरीदते है. लेकिन हाल में जारी हुए आंकड़े बताते है कि जीवन बीमा के हर चार खरीदारों में से एक अपना प्रीमियम चुकाने के बाद पॉलिसी रिन्यू नहीं कराता है. इसीलिए आज हम आपको पॉलिसी रिन्यू नहीं कराने पर क्या होगा इसकी जानकारी दे रहे है.

    (ये भी पढ़ें-फटाफट Loan चुकाने के लिए अपनाएं ये टिप्स, जल्द छूट जाएगा EMI से पीछा)

    पारंपरिक एनडावमेंट प्लान

    पॉलिसीधारक की उम्र 35 साल
    खरीदी गर्इ पॉलिसी : एलआर्इसी की न्यू जीवन आनंद
    सालाना प्रीमियम : 30,492 रुपये
    बीमित राशि : 5 लाख रुपये
    अवधि : 20 साल
    बोनस : प्रति 1000 बीमित राशि पर 45 रुपये, 3 साल और 10 साल बाद गारंटी
    सरेंडर वैल्यू फैक्टर : 10.30 फीसदी और 57.50 फीसदी

    रोज 14 रुपए खर्च कर पाएं 15 लाख का जीवन बीमा, LIC का खास प्लान

    (1) पॉलिसी कराने वाला जब तीन साल तक प्रीमियम का भुगतान करने के बाद चौथे साल प्रीमियम जमा नहीं करता तो पॉलिसी लैप्स हो जाती हैं.  ऐसे में उसे चुकाए गए पूरे प्रीमियम का नुकसान होगा. वहीं, एक साल के बाद बंद कर दी तो यह नुकसान 30,492 रुपये का होगा.

    (2) पॉलिसी खरीदने वाला तीन प्रीमियम का भुगतान करने के बाद पॉलिसी को सरेंडर कर देता है तो उसे 42,750 रुपये मिलेंगे.

    चंद मिनटों में आपके अकाउंट में आ जाएंगे 10 हजार, बस करना होगा ये काम

    (3) पॉलिसी खरीदने वाला  10 प्रीमियम का भुगतान करने के बाद पॉलिसी सरेंडर करता हैं तो उसे 81,937 रुपये मिलेंगे.

    (4) मैच्योरिटी तक पॉलिसी चलाती हैं. परिणाम : उन्हें बीमित राशि मिलेगी और 20 साल खत्म होने पर जमा हुआ सालाना बोनस मिलेगा.

    Tags: Conditions Of Insurance, Insurance Policy, Investment and return, Investment scheme, Investment tips, Postal Life Insurance