rajasthan
  • text

PRESENTS

sponser-logo

चुनाव से पहले राजस्थान में अमित शाह का तूफानी दौरा, 23 दिन में 41 रैलियां

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / राजस्थान / चुनाव से पहले राजस्थान में अमित शाह का तूफानी दौरा, 23 दिन में 41 रैलियां

चुनाव से पहले राजस्थान में अमित शाह का तूफानी दौरा, 23 दिन में 41 रैलियां

अमित शाह.
अमित शाह.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पार्टी कार्यकर्ताओं में जान फूंकने और जीत सुनिश्चित करने के इरादे से एक के बाद एक ...अधिक पढ़ें

    राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी सुप्रीमो अमित शाह पार्टी कार्यकर्ताओं में जान फूंकने और जीत सुनिश्चित करने के इरादे से एक के बाद एक 41 रैलियां करने वाले हैं. अगले सप्ताह से यानी 11 सितंबर से शाह राजस्थान में अपने इस चुनावी अभियान का आगाज जयपुर से करेंगे. इसके बाद वे 4 अक्टूबर तक 23 दिनों में प्रदेश के सभी संभागों की बैठकों के जरिए पूरा राजस्थान कवर करने वाले हैं.

    बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अपने इस तूफानी दौरे के पहले दिन जयपुर में पार्टी के चार बड़े आयोजनों में शिरकत करेंगे. जयपुर आने पर एयरपोर्ट पर शाह का जोरदार स्वागत किया जाएगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे को देखते हुए बीजेपी तैयारियों में जुट गई है. इस सिलसिले में सोमवार को बीजेपी मुख्यालय पर जयपुर संभाग के तीन जिलों के भाजपा पदाधिकारियों की बैठक हुई.

    भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी ने बताया की अमित शाह 11 सितंबर को जयपुर आएंगे. यहां शाह गणेश मंदिर जाकर दर्शन करेंगे. शाह के जयपुर आने पर पार्टी की ओर से चार बड़े आयोजन किए जाएंगे. इसके लिए प्रदेश भाजपा की ओर से दो कार्यक्रम स्थल देखे गए हैं. इसमें एसएमएस इंवेस्टमेंट ग्राउण्ड पर भाजपा के शक्ति केन्द्रों के पदाधिकारियों और प्रदेश के नगर निकायों के जनप्रतिनिधियों के सम्मेलन होंगे. बिड़ला सभागार में भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों और प्रबुद्धजनों के सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा.

    ये भी पढ़ें- '2019 में देश की राजनीति उत्तरप्रदेश से नहीं, राजस्थान से तय होगी'

    Tags: Amit shah, Assembly Election 2018, Jaipur news, Rajasthan Assembly Election 2018, Rajasthan elections, Rajasthan news