सिल्ली व गोमिया विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन शुरू

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / झारखंड / सिल्ली व गोमिया विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन शुरू

सिल्ली व गोमिया विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन शुरू

राय महिमापत रे
उपायुक्त , रांची

राय महिमापत रे उपायुक्त , रांची

VVPAT के जरिए वोटर वोट देने के सात सेकेंड तक ये देख सकेंगे कि उनका वोट किसे पड़ा है. चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने रां ...अधिक पढ़ें

    झारखंड में सिल्ली और गोमिया विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए आज गुरुवार से नामांकन की प्रक्रिया आरम्भ हो गई. रांची के उपायुक्त राय महिमापत रे ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा है कि 10 मई तक नामांकन का कार्य जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि 11 मई तक स्क्रूटनी कर ली जाएगी. नाम वापसी की तिथि 14 मई निर्धारित की गई है.

    मालूम हो कि 28 मई को चुनाव की तिथि निर्धारित की गई है जबकि मतगणना 31 मई को की जाएगी. मतदान के लिए दोनों सीटों पर EVM के साथ VVPAT का इस्तेमाल होगा. VVPAT के जरिए वोटर वोट देने के सात सेकेंड तक ये देख सकेंगे कि उनका वोट किसे पड़ा है. चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने रांची और बोकारो के DC को जरूरी दिशा-निर्देश जारी किया है. बता दें कि सिल्ली के विधायक अमित महतो और गोमिया के विधायक योगेंद्र प्रसाद को सजा मिलने के चलते दोनों सीटों पर उपचुनाव हो रहा है.

    गोमिया में बीजेपी व आजसू के बीच फ्रेंडली फाइट की संभावना

    गोमिया विधानसभा उपचुनाव बीजेपी के लिए नाक की लड़ाई बन गई है. सत्ता के साथी आजसू की जिद के आगे अब बीजेपी भी गोमिया सीट से प्रत्याशी उतारने की तैयारी में है. रांची बीजेपी कार्यालय में हुई पार्टी कोर कमिटी की बैठक में गोमिया सीट पर प्रत्याशी उतारने पर सहमति बनी है. हालांकि बीजेपी ने एक बार फिर से आजसू से अपने फैसले पर विचार की अपील की है. अगर अब भी आजसू अपने फैसले पर पीछे नहीं हटती है तो गोमिया सीट पर आजसू और बीजेपी के बीच फ्रेंडली फाइट तय माना जा रहा है.

    लक्ष्मण गिलुआ ने कहा है कि गोमिया सीट के लिए पांच नामों पर विचार किया जा रहा है. इनमें छत्रु महतो, गुणानंद महतो, लक्ष्मण नायक, देवनारायण प्रजापति और माधवलाल सिंह के नाम शामिल हैं. पार्टी कोर कमिटी की बैठक में मुख्यमंत्री रघुवर दास, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ और केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत सिन्हा समेत कई प्रमुख नेता शामिल रहे.

    Tags: Jharkhand news, Ranchi news

    फोटो
    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें