सिर्फ 19 हजार रुपये में स्टूडेंट्स को मिलेगा कंप्यूटर, जानें कैसे?

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / तकनीक / सिर्फ 19 हजार रुपये में स्टूडेंट्स को मिलेगा कंप्यूटर, जानें कैसे?

सिर्फ 19 हजार रुपये में स्टूडेंट्स को मिलेगा कंप्यूटर, जानें कैसे?

सिर्फ 19 हजार रुपये में स्टूडेंट्स को मिलेगा कंप्यूटर, जानें कैसे?

सिर्फ 19 हजार रुपये में स्टूडेंट्स को मिलेगा कंप्यूटर, जानें कैसे?

HP इंडिया ने छात्रों को सीखने और सहयोग करने के लिए किफायती दाम में डेस्कटॉप लॉन्च किया है.

    देश भर में स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों में छात्रों को सीखने और सहयोग करने के लिए सोमवार को HP इंडिया ने किफायती मिनी डेस्कटॉप लॉन्च किया है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि HP 260 G3 डेस्कटॉप की कीमत 19,990 रुपये से शुरू होती है, जो स्कूलों और संस्थानों को अपने साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथेमेटिक्स (एसटीईएम) प्रयोगशालाओं को न्यूनतम लागत पर अपग्रेड करने या स्थापित करने में सक्षम बनाएगा.

    HP इंडिया के प्रबंध निदेशक समीर चंद्रा ने कहा, "चूंकि तकनीक व्यवसायों और उपभोक्ताओं के दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बन गई है, इसलिए छात्रों को डिजिटल कौशल सीखने की आवश्यकता है, जो उन्हें भविष्य के लिए अच्छी तरह तैयार करेगा."

    एचपी के एकीकृत वर्क सेंटर को एचपी एलीटडिस्प्ले के साथ जोड़कर शिक्षक अपनी फाइलों को सहज रूप से पढ़ या प्रस्तुत कर सकते हैं, साथ ही इनपुट डिस्प्ले कनेक्टर की व्यापक रेंज के साथ दस्तावेजों को कई सारे मॉनिटर्स पर आसानी से साझा कर सकते हैं.

    चंद्रा ने आगे कहा, "छात्रों को सशक्त बनाने के हमारे लक्ष्य के तहत एचपी ने मिनी डेस्कटॉप समाधान उतारे हैं, जो देश भर के छात्रों को सरल और किफायती डिजिटल लर्निंग समाधान उपलब्ध कराएगा."

    Tags: Computer teacher, Mobile Phone

    फोटो
    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें