rajasthan
  • text

PRESENTS

sponser-logo
रेगिस्तान से निकले शख्स ने नौकायन में दिलाया गोल्ड, कभी पानी में डुबकी तक नहीं लगाई
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / राजस्थान / रेगिस्तान से निकले शख्स ने नौकायन में दिलाया गोल्ड, कभी पानी में डुबकी तक नहीं लगाई

रेगिस्तान से निकले शख्स ने नौकायन में दिलाया गोल्ड, कभी पानी में डुबकी तक नहीं लगाई

ओमप्रकाश ताखर. (फाइल फोटो)
ओमप्रकाश ताखर. (फाइल फोटो)

राजस्थान के ओमप्रकाश ताखर ने शुक्रवार को 18वें एशियन गेम्स में इतिहास रचते हुए नौकायन में देश के लिए गोल्ड मेडल जीत लिय ...अधिक पढ़ें

    राजस्थान के ओम प्रकाश ने शुक्रवार को 18वें एशियन गेम्स में इतिहास रचते हुए नौकायन में देश के लिए गोल्ड मेडल जीत लिया है. एशियन गेम्स के छठें दिन इस स्वर्णिम जीत में ताखर की चार सदस्यीय टीम ने भारत की झोली में पांचवां गोल्ड डाला.

    राजस्थान के रेगिस्तानी इलाके से आने वाले ओम प्रकाश ने नौकायन तो दूर कभी जोहड़ में डुबकी लगाने तक नहीं सोची थी. लेकिन सेना में भर्ती होने के बाद सबकुछ बदल गया. नौकायन का मौका मिला और ताखर ने अपने पहले ही एशियन गेम्स टूर्नामेंट में कमाल कर दिखाया.





    गुरु बजरंगलाल ताखर भी जीत चुके हैं तीन मेडल
    ओमप्रकाश के गुरु बजरंग लाल ताखर भी एशियन गेम्स में मेडल विजेता रहे हैं. उन्होंने नौकायन में तीन बार पदक दिलाए हैं और अब ओमप्रकाश भी अपने गुरु के पदचिन्हों पर चल पड़े हैं. बता दें कि सेना में भर्ती से पहले तक राजस्थान के ओमप्रकाश ने कभी सोचा भी नहीं था कि वह नौकायन में देश के लिए गोल्ड मेडल भी जीत पाएंगे.


    2018 Asian Games
    गोल्ड मेडल के साथ ओमप्रकाश के कोच बजरंगलाल ताखर. (फाइल फोटो)

    एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने वाले ओेमप्रकाश ने लगा दी पदकों की झड़ी


    झुंझुनूं जिले के बुडाना के रहने वाले ओम प्रकाश का जन्म 10 मार्च 1991 को शिशपाल कृष्णिया के घर हुआ था. 8 अप्रैल 2010 को सेना की 7 राजरिफ में भर्ती हुए थे. ओमप्रकाश ने 2012 से नौकायान में भाग लेना शुरू किया. 2012 में ही उन्होंने पहली बार राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में शामिल होकर पदक जीतकर अपना दम दिखाया था. उसके बाद ओमप्रकाश ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और पदकों की झड़ी लगा दी.

    Tags: Asian Games 2018