उन्नाव रेप कांड: सीबीआई ने HC में दाखिल की स्टेटस रिपोर्ट

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / उत्तर प्रदेश / उन्नाव रेप कांड: सीबीआई ने HC में दाखिल की स्टेटस रिपोर्ट

उन्नाव रेप कांड: सीबीआई ने HC में दाखिल की स्टेटस रिपोर्ट

इलाहाबाद हाईकोर्ट (फाइल फोटो)

इलाहाबाद हाईकोर्ट (फाइल फोटो)

मामले में सीबीआई ने किशोरी से रेप के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की गिरफ्तारी से लेकर, उनके भाई अतुल सिंह व चार अन्य ...अधिक पढ़ें

    उन्नाव रेप कांड में सीबीआई ने बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल किया. हाईकोर्ट ने गत 13 अप्रैल को मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुए सीबीआई को इस प्रकरण की स्टेटस रिपोर्ट 2 मई की सुबह 10 बजे पेश करने का आदेश दिया था.

    मामले में सीबीआई ने किशोरी से रेप के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की गिरफ्तारी से लेकर, उनके भाई अतुल सिंह व चार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी और उनसे पूछताछ का पूरा ब्योरा तैयार कर लिया है. इस रिपोर्ट में चारों एफआईआर, पीड़िता के बयान और अब तक की प्रगति की आख्या भी इसमें शामिल की गई है.

    सीबीआई इस समय इस मामले में घटना के समय उन्नाव में तैनात एसपी, सीओ व माखी थाने में तैनात पुलिसकर्मियों की भूमिका की भी जांच कर रही है. इन लोगों के बयान सीबीआई दर्ज कर चुकी है, लेकिन अभी भी कई मुद्दों पर पूछताछ होनी है.

    उल्लेखनीय है 13 अप्रैल को हाईकोर्ट के आदेश के बाद विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को गिरफ्तार कर लिया गया था. हाईकोर्ट ने मामले में जमानत पर रिहा सभी आरोपियों की जमानत को निरस्त करने का भी आदेश दिया था.

    इससे पहले, गत 27 अप्रैल को उन्नाव में किशोरी से दुष्कर्म और उसके पिता की हत्या मामले में आरोपी बांगरमऊ से बीजेपी के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को उन्नाव जेल भेज दिया गया है. कुलदीप सिंह सेंगर की सीबीआई रिमांड खत्म होने के बाद उसे जेल भेजा गया.

    गत 22 अप्रैल को उन्नाव गैंगरेप मामले विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई अतुल सेंगर व उसके 5 साथियों को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां सीबीआई के दोबारा रिमांड नहीं मांगने पर कोर्ट ने सभी को उन्नाव जिला जेल भेज दिया था. इस मामले में सीबीआई ने आरोपी अतुल सिंह की फॉरच्यूनर और रायफल अपने कब्जे में ले लिया है.

    Tags: इलाहाबाद, उन्नाव

    फोटो
    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें