उत्तर प्रदेश
  • text

PRESENTS

इमेज सुधार में लगी UP पुलिस को 'अपनों' से ही मिल रही तगड़ी चुनौती!

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / उत्तर प्रदेश / इमेज सुधार में लगी UP पुलिस को 'अपनों' से ही मिल रही तगड़ी चुनौती!

इमेज सुधार में लगी UP पुलिस को 'अपनों' से ही मिल रही तगड़ी चुनौती!

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

एडिशनल एसपी रैंक के अधिकारी राहुल बताते हैं कि पहले अगर कोई पुलिस कर्मियों के खिलाफ सस्पेंशन की कार्रवाई होती थी, लेकिन ...अधिक पढ़ें

    अपनी छवि सुधारने के लिए एक तरफ यूपी पुलिस रक्षाबंधन को लेकर हर थाने में 'खाकी विद राखी' का आयोजन कर रही है, कहीं पुलिसकर्मियों को कावंड़ यात्रा के लिए छुट्टी दे रही है तो कहीं सड़क पर यूपी पुलिस के जवानों का मानवीय पक्ष उजागर करती कहानियां सोशल मीडिया पर शेयर कर रही है. वहीं दूसरी तरफ इस पूरी कवायद पर एक घटना बट्टा लगा दे रही है. कहीं सिपाही रिक्शा चालक को जूतों से रौंद रहा है, तो कहीं शराबी पुलिसवाला कार रोककर सरेआम बवाल काट रहा है.

    यह भी पढ़ें: जब नशे में टल्ली होकर एक्शन में आया UP पुलिस का सिपाही, वीडियो वायरल

    लखनऊ में शनिवार को यूपी पुलिस का खौफनाक चेहरा सामने आया था, जहां एक सिपाही बीच सड़क पर ऑटो चालक की पिटाई करता दिखा. हमेशा की तरह मामला सामने आने के बाद पुलिस अधिकारियों ने सस्पेड़ की कार्रवाई करते हुए आरोपी सिपाही आनंद प्रताप सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया. यह कोई पहली घटना नहीं है. बीते दिनों इलाहाबाद में एक सिपाही वार्दी में खुलेआम शराब के नशे में बीच सड़क पर ड्रामा करता रहा है.

    यह भी पढ़ें: लखनऊ की सड़क पर दिखा UP पुलिस का ‘थर्ड डिग्री’ टॉर्चर, वीडियो वायरल

    सबसे दिलचस्प है कि नशे में टल्ली सिपाही ने एसएसपी आफिस से चंद दूरी पर एक बीजेपी का झंडा लगे एक गाड़ी रोक लिया और उसे काफी देर तक आगे नहीं बढ़ने दिया. गाड़ी पर बैठे सिपाही को लोगों ने हटाने की काफी कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे. इस दौरान वह किसी के काबू नहीं आ रहा था. ऐसे में यूपी पुलिस के सिस्टम पर सवाल उठने लाजमी हैं. यूपी डीजीपी के पीआरओ और एडिशनल एसपी राहुल श्रीवास्तव ने न्यूज18 से बातचीत में बताया कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए यूपी पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए मड़ियांव के मामले में पुलिस कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए पहली बार बर्खास्तगी की कार्रवाई शुरू की गई है. जिससे यूपी पुलिस की छवि धूमिल न हो सकें.

    एडिशनल एसपी राहुल श्रीवास्तव


    एडिशनल एसपी रैंक के अधिकारी राहुल बताते हैं कि पहले अगर कोई पुलिस कर्मियों के खिलाफ सस्पेंशन की कार्रवाई होती थी, लेकिन अब सीधे मुकदमा लिखते हुए बर्खास्तगी की जा रही है. शाहजहांपुर की घटना का जिक्र करते हुए राहुल बताते है कि अंडे वाले को 5 रुपये न देने पर सिपाहियों ने मारा पीटा, डीजीपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी पांच पुलिस कर्मियों को बर्खास्त कर दिया. वहीं बांदा में पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर दिया. उन्होंने दावा किया कि अबतक 12 से अधिक पुलिसकर्मियों पर बर्खास्तगी की कार्रवाई की जा चुकी है.

    यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2018: यूपी के थानों पर 'राखी विथ खाकी' की धूम

    राहुल श्रीवास्तव की मानें तो इस तरह की कार्रवाई यूपी पुलिस में कभी नहीं की गई है. वहीं छवि सुधारने के लिए सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग 15 मार्च से शुरु की गई है. जिसमें पुलिसकर्मियों को थाने में जनता के कैसे बात करना है. वहीं उनकी काउंसलिंग किया जा रहा है. अबतक 4500 के करीब पुलिस कर्मियों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है. फिलहाल यूपी पुलिस की तरफ से सार्थक प्रयास जारी है जिससे पुलिस की छवि पर दाग न लग सके.

    यह भी पढ़ें: 

    बागपत: रक्षाबंधन पर डीजे बजाने को लेकर दो समुदायों में खूनी संघर्ष, 12 घायल

    DG होमगार्ड्स ने सीएम योगी को लिखी चिट्ठी, 2019 के चुनाव प्रचार में सहयोग की जताई इच्छा

    यूपी विधानसभा में आज पेश होगा अनुपूरक बजट, योगी सरकार को जमकर घेरने की तैयारी में विपक्ष

     

     

     

     

    Tags: BJP, Up crime news, UP police, Uttar pradesh news, Yogi adityanath